Advertisment

Relationship Tips For Teenagers: यदि आप रिलेशनशिप में है या आने वाले हैं तो एक बार यह आर्टिकल जरुर पढ़िए

author-image
Vaishali Garg
एडिट
New Update
Relationship Advice

Relationship Tips For Teenagers: मोस्टली टीनएजर्स फिजिकली और इमोशनली बहुत ही कमजोर होते हैं। किसी भी नए रिश्ते में बंधने से पहले हमें उस रिश्ते को लेकर कुछ सीमाएं तय कर लेनी चाहिए खासकर यदि बात जब टीनेजर्स की आए तो। टीन एज उम्र एक ऐसी उम्र होती है जिसमें बहुत से लोगों को अट्रैक्शन, लव और लास्ट के बीच में अंतर समझ नहीं आता है। इस गलतफहमी के कारण हम एक गलत रिश्ते में बंध जाते हैं, जिसका खामियाजा कई बार तो यह तक होता है कि एक व्यक्ति अपना जीवन डिप्रेशन भरा जीता है।

Advertisment

हमारे समाज में आज भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो खुलकर रिलेशनशिप आदि विषय पर बात करना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। यही कारण है कि छोटे-छोटे बच्चे भटक जाते हैं क्यों क्योंकि कभी वह अपने माता-पिता के सामने रिलेशनशिप आदि के विषय को लेकर कुछ बात ही नहीं कर पाते हैं। इसलिए आज के इस ब्लॉग में हम कुछ ऐसी एडवाइज लेकर आए हैं जो कि हर एक टीनएज को पता होना चाहिए, रिलेशनशिप में आने से पहले। तो आइए एक नजर डालते हैं कुछ एडवाइस पर टीनेजर्स के लिए रिलेशनशिप को लेकर-

4 Relationship Tips For Teenagers

Advertisment

1.  प्यार और अट्रैक्शन दो अलग चीज़ हैं।

रिलेशनशिप का थॉट हमेशा प्यार और एक्साइटमेंट से जुड़ा होता है यदि आप किसी की ओर अट्रैक्ट होते हैं तो आपको लगता है कि यह प्यार है। आप में से बहुत से लोगों ने यह चीज देखी होगी कि कई बार हम किसी से फोन में बात करते-करते उसकी ओर आकर्षित हो जाते हैं जिसको हम प्यार समझ लेते हैं लेकिन जब हम उससे रियालिटी में कभी मिलते हैं तो शायद हम को उसके साथ रहने का मन नहीं करता। इसीलिए अट्रैक्शन और प्यार में अंतर करना सीखें, किसी के साथ भी रिलेशनशिप में आने से पहले उसे अच्छे से जान लें, उससे मिल लें और फिर कमिटमेंट दें।

2.  रिलेशनशिप को परफैक्ट बनना पड़ता है

Advertisment

रिलेशनशिप में रहना आसान नहीं होता है या हो भी सकता है कुछ लोगों के लिए लेकिन वह आसानी से टिकते नहीं हैं। कोई भी रिलेशनशिप पर पर्फेक्ट नहीं होता है उसे परफेक्ट ट्रस्ट, लॉयल्टी, सम्मान, लव और कमिटमेंट आदि से बनाया जाता है। हम अक्सर यह समझने में गलती कर देते हैं की हमारा रिलेशनशिप बिना किसी प्रयास के काम करेगा। नतीजतन, हम अपने पार्टनर को हल्के में ले लेते हैं। जिसके कारण एक रिश्ते में प्यार और केयर कम होने लगती है।

3. किसी के प्रेशर में आकर रिलेशनशिप में ना आए

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो सिर्फ दुनिया को दिखाने के लिए या लोगों को इंप्रेस करने के लिए रिलेशनशिप में आ जाते हैं। टीन एज एक ऐसी उम्र होती है जिसमें हम आसनी से लोगों से इनफ्लुएंस हो जाते हैं, खासकर अपने दोस्तों से, जब हम देखते हैं कि वह सब रिलेशनशिप में तो हम भी चाहते हैं कि हम भी एक रिलेशनशिप में हों लेकिन यह गलत है इसलिए इस बात को ध्यान रखें कि जब तक आप खुद से अपने दिल से ना चाहे कि आपको रिलेशनशिप में आना चाहिए आप किसी के भी साथ तब तक रिलेशनशिप में ना आएं।

Advertisment

4. कुछ बाउंड्रीज सेट करें

किसी को डेट करने से पहले मैंटली अपने लिए कुछ बाउंड्रिस निर्धारित करना महत्वपूर्ण है। नहीं तो, आप खुद को उन स्थितियों में ले जाएंगे  जिनमें आप कभी नहीं रहना चाहते हैं। हमेशा प्रोटेक्शन आदि का उपयोग करना याद रखें। एक टीनेजर के लिए सेक्स जोखिम भरा हो सकता है, लेकिन अगर आप इसके लिए तैयार हैं तो आपको उस जोखिम को जितना संभव हो उतना कम करना होगा।

image widget
relationship रिलेशनशिप Relationship Tips For Teenagers Tips
Advertisment