/hindi/media/media_files/2026/01/27/republic-day-parade-eu-chief-posted-on-instagram-calling-india-global-power-2026-01-27-15-05-23.png)
Photograph: (Instagram / ursulavonderleyen)
रिपब्लिक डे परेड के बाद यूरोपीय संघ की प्रमुख (EU Chief) का एक इंस्टाग्राम पोस्ट अचानक चर्चा का विषय बन गया। परेड की फोटोज के साथ लिखा गया उनका मैसेज सिर्फ़ फॉर्मल थैंक्यू नहीं था, बल्कि इंडिया की बढ़ती ग्लोबल पॉवर को खुलकर स्वीकार करने वाला बयान था। इस पोस्ट में उन्होंने इंडिया को “ग्लोबल पावर” बताते हुए जिस तरह उसकी डाइवर्सिटी, डेमोक्रेटिक वैल्यू और फ्यूचर रोल्स की बात की, उसने सोशल मीडिया से लेकर डिप्लोमैटिक सर्कल तक सबका ध्यान खींच लिया।
रिपब्लिक डे परेड के बाद EU चीफ का इंस्टाग्राम पोस्ट, इंडिया को बताया ग्लोबल पावर
सोशल मीडिया से दिया गया सॉफ्ट डिप्लोमैसी का मैसेज
आज के दौर में डिप्लोमेसी सिर्फ़ बंद कमरों की मीटिंग या ऑफिशियल स्टेटमेंट्स तक सीमित नहीं है। इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म भी अब सॉफ्ट डिप्लोमेसी का अहम ज़रिया बन चुके हैं। EU चीफ का यह पोस्ट इसी बदलाव को दिखाता है। उन्होंने रिपब्लिक डे परेड की भव्यता, इंडियन कल्चर और देश की एनर्जी की तारीफ़ करते हुए यह साफ़ किया कि इंडिया सिर्फ़ एक उभरता हुआ देश नहीं, बल्कि एक एस्टाब्लिशड ग्लोबल प्लेयर है।
‘ग्लोबल पावर’ कहे जाने के पीछे छिपा मीनिंग
जब किसी इंटरनेशनल लीडर द्वारा इंडिया को ग्लोबल पावर कहा जाता है, तो इसका मतलब सिर्फ़ इकोनॉमी या मिलिट्री स्ट्रेंथ नहीं होता। इसमें टेक्नोलॉजी, डेमोक्रेसी, यूथ पावर और ग्लोबल इश्यूज़ में इंडिया का पार्टिसिपेशन भी शामिल होता है। EU चीफ के शब्दों में इंडिया को एक ऐसे देश के रूप में देखा गया, जो न सिर्फ़ अपने लिए, बल्कि दुनिया के फ्यूचर के लिए भी अहम भूमिका निभा रहा है।
India-EU रिश्तों के लिए क्या संकेत देता है यह पोस्ट
इस इंस्टाग्राम पोस्ट को इंडिया और यूरोप के रिश्तों के कॉन्टेक्स्ट में भी देखा जा रहा है। यह संकेत देता है कि दोनों देशो के बीच सहयोग सिर्फ़ ट्रेड या पॉलिसी तक सीमित नहीं है, बल्कि वैल्यूज़ और लॉन्ग-टर्म पार्टनरशिप पर आधारित है। सोशल मीडिया पर खुले तौर पर इंडिया की तारीफ़ करना एक तरह से यह बताता है कि भारत को ग्लोबल मंच पर सीरियसली लिया जा रहा है।
EU चीफ के इस पोस्ट पर इंडियन यूज़र्स ने प्राइड और एन्थुसिअसम के साथ फीडबैक दी। कई लोगों ने इसे इंडिया की ग्लोबल इमेज के लिए एक पॉज़िटिव मोमेंट बताया। यह सिर्फ़ एक पोस्ट नहीं, बल्कि उस बदलती सोच का रिफ्लेक्शन था, जिसमें इंडिया को दुनिया की बड़ी ताक़तों में गिना जा रहा है।
रिपब्लिक डे परेड के बाद आया EU चीफ का यह इंस्टाग्राम पोस्ट दिखाता है कि आज इंडिया की पहचान सिर्फ़ बॉर्डर्स के अंदर नहीं, बल्कि ग्लोबल मंच पर मज़बूती से स्थापित हो चुकी है। यही वजह है कि ये पोस्ट एक सिंपल सोशल मीडिया अपडेट से कहीं ज़्यादा मायने रखता है।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us