Advertisment

Rhea Chakraborty आई Britney Spears के सपोर्ट में, कि उनकी आजादी की मांग

author-image
Swati Bundela
New Update
अमेरिकन सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स का मामला पूरी जगह छाया हुआ है। लगभग 13 साल तक गार्जियनशिप में रहने के बाद अब वह जेमी स्पीयर्स के गार्जियनशिप से अपनी आजादी चाहती है। इसके लिए उन्होंने कोर्ट में गुहार भी लगाई है। इसके अलावा ब्रिटनी ने कई बड़े खुलासे भी किए। इस मामले में उन्हें कई लोगों से सपोर्ट मिल रहा हैं। यहां तक कि कई एक्ट्रेस भी उनके सपोर्ट में सामने आई हैं। रिया चक्रवर्ती भी उन्हीं एक्ट्रेस में से एक है, उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी में #FREEBritney लिखते हुए ब्रिटनी की आजादी की मांग की है। रिया ब्रिटनी सपोर्ट

Advertisment

13 साल से कंजरवेटरशिप में है



ब्रिटनी स्पीयर्स 13 साल से कंजरवेटरशिप में है। ब्रिटनी के पिता उनके वाइफ से लेकर उनके पैसे पर तक कानूनी अधिकार रखते हैं। यूएस वीकली के अनुसार फरवरी 2008 से पति केविन फेडरलाइन तलाक होने के बाद से ही उन्हें लीगल गार्जियनशिप में रखा गया था।

Advertisment

रिया चक्रवर्ती ने किया सपोर्ट



इस मामले में ब्रिटनी को उनके दोस्त, हॉलीवुड के एक्टर्स और म्यूजिक इंडस्ट्री के लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं बॉलीवुड की एक्टर रिया चक्रवर्ती भी उनके सपोर्ट में सामने आई है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में #FREEBrittney पोस्ट किया और कैप्शन में उनकी आजादी की मांग उठाई है।
Advertisment


पिता के बारे में किया खुलासा



Advertisment
ब्रिटनी ने पहली बार इस बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए जज ब्रेंडा पेनी के सामने अपनी आजादी की मांग की है। ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने पिता और कंजरवेटरशिप को नियंत्रित करने वाले अन्य लोगों की निंदा की। उन्होंने कहा कि उनके इच्छा के विरुद्ध उन्हें बर्थ कंट्रोल लेने के लिए मजबूर किया जाता है और उसे शादी करने या बच्चा होने से रोका है।



इसके अलावा उन्होंने कहा कि "मैं कंजरवेटरशिप को खत्म करना चाहती हूं। यह मुझे फायदा पहुंचाने से ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है। मैं एक अच्छी लाइफ डिजर्व करती हूं"



रिया ब्रिटनी सपोर्ट
एंटरटेनमेंट न्यूज़
Advertisment