Rhea chakraborty's post : सुशांत की डेथ एनिवर्सरी से पहले रिया चक्रवर्ती ने किया पोस्ट शेयर

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

रिया चक्रवर्ती का instagram post


रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, " फ्रॉम ग्रेट सफ़रिंग, कम्स ग्रेट स्ट्रैंथ यू विल जस्ट हैव टो ट्रस्ट मी ऑन दिस वन...हैंग इन देयर, लव रिया"
Advertisment

चक्रवर्ती की पोस्ट पर लोगों का रिएक्शन


रिया चक्रवर्ती की पोस्ट पर उनके दोस्त अनुषा दांडेकर ने कैप्शन कमेंट में लिखा, " माय गर्ल ", साथ ही  अपारशक्ति खुराना ने भी  उनके पोस्ट पर कमेंट किया।
Advertisment

उनके फैंस ने भी उनके इस पोस्ट को काफी सराहा और उन्हें स्ट्रांग रहने के लिए wishes दीं।

रिया चक्रवर्ती ने पहले भी कई इंस्टाग्राम फोटो शेयर की है।

Advertisment

रिया ने इन्वेस्टिगेशन के बाद से ही खुद को सोशल मीडिया और मीडिया से दूर रखा है। इस साल की शुरुआत में रिया को paparazzi द्वारा स्पॉट किया गया और उनसे पूछा गया कि वह क्या कर रही हैं और अब कैसी हैं तो उन्होंने कहा, " ठीक हो रही हूँ "
Advertisment


सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया को काफी कुछ सहना पड़ा। हालांकि कुछ समय बाद सब कुछ सही होने के बाद रिया इंस्टाग्राम पर थोड़ी एक्टिव होना शुरू हुई।
Advertisment

उन्होंने मदर्स डे के अवसर पर अपनी मां के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में अपनी मां के लिए ढेर सारा प्यार लिखा था। साथ ही उन्होंने दुनिया की सभी मांओं को mother's day  विश किया।

रिया की आने वाली फिल्में

Advertisment

फिल्मों की बात की जाए तो रिया इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म चेहरे में नजर आएंगी जोकि रूमी जाफरी द्वारा डायरेक्टरेट है।

हम उम्मीद करते हैं कि वह वापस अपने उसी दमदार और प्यारे जोश के साथ आयें।
एंटरटेनमेंट