Richa Chadha Replied To Troll: ऋचा चड्ढा ने ट्रोलिंग का दिया करारा जवाब, जानिए क्या कहा ऋचा चड्ढा ने

author-image
Swati Bundela
New Update


Richa Chadha Replied To Troll: ऋचा ने अली फजल और ऋचा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेर शेयर करने के बाद लोगो ने किया ट्रोल कहा "डायवोर्स जब ले रही हो?" जाने ऋचा चड्डा ने कैसे दिया जवाब।

Advertisment

ऋचा चड्ढा ने इस तरह दिया ट्रोलिंग का जवाब (Richa Chadha Replied To Troll)

ऋचा चड्ढा हमेशा वाद विवादों में रहती है। कभी ट्विटर पर किसी बॉलीवुड एक्टर एक्ट्रेस के बातों का जवाब देती है या फिर लोगों के ट्रोल का भी बड़े अलग अंदाज में जवाब देते हैं। इस बार भी ऋचा चड्डा ने ट्रोलिंग का दिया करारा जवाब।हाल ही में ऋचा चड्ढा ने अली फजल के साथ एक फोटो शेयर की। इस फोटो के रिप्लाई में एक इंसान ने लिखा है कि "तुम्हारा तलाक कब हो रहा है बताओ क्योंकि तुम्हारी शादी आमिर खान की शादी की जैसे टूटने वाली है।

इसके बाद ऋचा चड्डा ने जवाब देते हुए लिखा है कि मेरी छोड़ तुझ जैसे इंसान से कौन शादी करेगा? तुझ से शादी करने के लिए लड़की खुद दहेज मांगेगी l ना शक्ल ना अकल और गरीब"। आगे ऋचा ने कहा कि तुम्हारी मां एलपीजी सिलेंडर से अब चूल्हे पर खाने बनाने आ गई होगी। फिर कहां "पाए लागू आंटी यह कैसे लड़के को की इस दुनिया में लाई है जिसका मतलब है ये सिर्फ ऐसे ही चौड़ा हो सकता है, वैसे भी बेरोजगार है और दया के काबिल है।

Advertisment

ऋचा चड्ढा है अली फजल के साथ रिलेशनशिप में

ऋचा चड्ढा कई समय से अली फजल के साथ रिलेशनशिप में है। ऋचा और अली शादी करने वाले हैं ऐसी खबरें भी न्यूज़ में आ रही है। हाल ही में आमिर खान का अपनी पत्नी के साथ डायवोर्स होने के बाद एक इंसान ने ट्विटर पर ऋचा चड्ढा को डायवोर्स के बारे में कहा। तो ऋचा चड्ढा ने चुप रहना ठीक नहीं समझा और इसका जवाब दिया।


एंटरटेनमेंट