Advertisment

Rakshabandhan 2022 : जानिए क्या है राखी बांधने का सही मुहूर्त

author-image
Vaishali Garg
New Update
raksha bandhan

रक्षाबंधन का त्यौहार इस बार पूरे विश्व में 11 अगस्त को मनाया जा रहा है। तो फिर आइए आज के इस ब्लॉग में जानते हैं कि 11 अगस्त को कौन सा शुभ मुहूर्त है जब आप अपने भाई को अपनी बहन को राखी बांध सकते हैं।

Advertisment

"अगर भाई अपनी बहन की रक्षा करता है, तो बहन भी अपने भाई की रक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है"।

कहां से आया रक्षाबंधन का प्रचलन

रक्षा बंधन नाम संस्कृत शब्द "रक्षाबंधनम" से आया है। रक्षा का अर्थ है "रक्षा करना" और बंधनम का अर्थ है "बंधन"। इस प्रकार रक्षा बंधन का अर्थ है सुरक्षा का बंधन। रक्षा बंधन भारत के उत्तरी और पश्चिमी राज्यों में व्यापक रूप से मनाया जाने वाला त्योहार है। यह पर्व श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन पड़ता है।

Advertisment

यह त्योहार भाई-बहनों को मनाने का एक पर्व है, जैसे चचेरे भाई या दूर के परिवार के सदस्यों के बीच पारिवारिक संबंध, कभी-कभी जैविक रूप से असंबंधित पुरुषों और महिलाओं के बीच। कई लोगों के लिए, त्योहार जैविक परिवार को स्थानांतरित करता है, धर्मों, विविध जातीय समूहों में पुरुषों और महिलाओं को एक साथ लाता है, और सद्भाव और प्रेम पर जोर देता है।

रक्षाबंधन साल भर का त्योहार रहता है ऐसे में लोगों को लगता है कि जितना अपना समय, नियम धर्म अपना सके उतना करें। हर बहन या भाई यह त्यौहार को मनाने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं महीनों पहले से। ऐसे ना हर किसी को लगता है कि हम बिल्कुल सही मुहूर्त पर अपने भाई को यह बहन को राखी बांधे।

राखी 11 अगस्त को बांधे या फ़िर 12 अगस्त को

Advertisment

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि रक्षाबंधन स्पा 11 अगस्त को मनाया जा रहा है, बहुत से लोगों को इस बारे कन्फ्यूजन थी कि रक्षाबंधन 11 को है या 12 को तो सबसे पहले तो हम यह कंफ्यूजन क्लियर कर दें कि रक्षाबंधन 11 अगस्त को मनाया जा रहा है।

कौन सा समय है शुभ भाई बहन को राखी बांधने का

• पहला मुहुर्त, सुबह 11.37 से दिन 12.39 तक
• दुसरा मुहुर्त, दिन  2.20 से 3.56 तक
• तीसरा मुहुर्त रात 8.26 से 9.46 तक 

रक्षाबंधन बहन भाई
Advertisment