Advertisment

रोबोट वेट्रेस या इंसान? चीन के वायरल वीडियो का खुलासा

चीन के रेस्टोरेंट में रोबोट वेट्रेस का वीडियो हुआ वायरल! जानें असलियत, क्या वाकई में ये कोई मशीन है या फिर इंसान? पढ़े डांसिंग वेट्रेस की कहानी जिसने सबको किया हैरान।

author-image
Vaishali Garg
New Update
Robot Waitress or Human

Image Credit: SCMP

Robot Waitress or Human? The Mystery Behind a Viral Video from China:चीन के एक रेस्टोरेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है, जिसने टेक्नोलॉजी और मनोरंजन के अनोखे मिश्रण को सामने ला खड़ा किया है। इस वीडियो में एक रोबोट वेट्रेस को दिखाया गया है, जो मशीन की तरह चलते हुए ग्राहकों को खाना परोस रही है।

Advertisment

चीन में रोबोट वेट्रेस या इंसान? वायरल वीडियो का रहस्य

वीडियो ने मचाया धमाल

यह वीडियो देखते ही देखते ऑनलाइन यूजर्स के बीच छा गया और ग्राहक सेवा के इस अनोखे तरीके की जमकर तारीफ हुई। "@asian_technology__" नाम के यूजर द्वारा पोस्ट किया गया ये वीडियो चोंगकिंग हॉटपॉट रेस्टोरेंट में फिल्माया गया था। रोबोट वेट्रेस को आम कपड़ों और लंबे, लहराते बालों के साथ दिखाया गया है, जो बिल्कुल असली इंसान जैसी लगती है।

Advertisment

असल में रोबोट या इंसान? 

कई वीडियो में उसकी परफॉर्मेंस को दिखाया गया है, जहां वह रोबोटनुमा हरकत करके ग्राहकों की मदद करती है। एक वीडियो में, उसे रोबोटिक हाथ का इस्तेमाल करते हुए मेज पर बत्तख की आंत, गेमॉन, सब्जियां और एक तीखे हॉटपॉट सूप का बेस परोसते हुए देखा जा सकता है। वह खाना परोसने के अलावा, चाय भी बनाती है, टोस्ट करती है और मेहमानों का स्वागत करने के लिए रोबोटनुमा अंदाज में हाथ हिलाती है। उसकी यह परफॉर्मेंस देखकर दर्शक असमंजस में पड़ गए, कईयों को लगा कि वह वाकई में एक रोबोट है। 

कुछ यूजर्स ने सवाल किया, "क्या ये वाकई में रोबोट है?" तो कुछ उसकी टकटकी लगाकर देखने की आदत से हैरान थे। हालांकि, कुछ ज्यादा बारीक नजर रखने वाले दर्शकों ने उसकी नाक के रोमछिद्रों और ब्लैकहेड्स, साथ ही सांस लेते समय नाक के हल्के से हिलने को देखकर पहचान लिया कि ये असल में कोई इंसान ही है।

Advertisment

असल में है एक प्रतिभाशाली कलाकार

जिउपाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस रेस्टोरेंट की मालकिन 26 साल की है, जिनका सरनेम किन है। वह 12 साल की उम्र से ही पेशेवर रूप से डांस की ट्रेनिंग ले रही हैं। बचपन से ही वह इस कला में पूरी तरह से डूबी हुई हैं। उन्होंने बताया कि रोबोटों की तरह सटीक और तालबद्ध हरकतें स्ट्रीट डांस में पाए जाने वाले तालमेल से काफी मिलती-जुलती हैं, जिसके लिए उन्हें बचपन से ही जुनून रहा है। 

Advertisment

किन ने स्पष्ट किया, "हालांकि मैं अपनी आंखों से भाव प्रदर्शित करने का सचेत प्रयास करती हूं, लेकिन असल में ये हरकतें मांसपेशियों की स्मृति और तालमेल से नियंत्रित होती हैं।" एक रोबोट का किरदार निभाने का कॉन्सेप्ट दोस्तों के साथ बातचीत से अनायास ही सामने आया और देखते ही देखते ऑनलाइन दुनिया में मशहूर हो गया।

"जब ग्राहक या दोस्त रेस्टोरेंट आते हैं, तो हम साथ में डांस करते हैं। एक बार उन्हें मेरा अभिनय बहुत ही असली लगा और उन्होंने मेरा वीडियो बना लिया, जिसे बाद में ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया," किन ने बताया। "मेरे लिए, यह सब सिर्फ मनोरंजन करने और अपनी प्रतिभा दिखाने के बारे में है, ताकि किसी अनोखेपन के साथ रेस्टोरेंट को और भी आकर्षक बनाया जा सके।"

Viral Video China Robot Waitress
Advertisment