Advertisment

Rose Water For Glowing Skin: गुलाब जल से निखरी हुई त्वचा

चेहरे पर गोरापन लाने के लिए और दाग धब्बे हटाने के लिए, बहुत सालों से मुल्तानी मिट्टी का उपयोग किया जाता रहा है। मुल्तानी मिट्टी (multani mitti) हमारे चेहरे को अंदर से साफ करती है ।

author-image
Swati Bundela
एडिट
New Update
gulabjal

Rose Water For Glowing Skin

Rose Water For Glowing Skin: हमें से शायद ही ऐसा कोई होगा जिसे अपनी त्वचा चमकती हुई नहीं चाहिए। हम सभी चाहते हैं, कि हमारी त्वचा सुंदर चमकदार बने। ग्लोइंग स्किन के लिए लोग बहुत सारी महंगी महंगी क्रीमो का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आज हम आपको बताएंगे गुलाब जल के कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे (home remedies)। जिनको करके आप चुटकियों में पा सकते हैं चमकती हुई बेदाग निखरी हुई त्वचा।

Advertisment

हम जब भी किसी फेस पैक की बात करते हैं। उसमें कहीं ना कहीं गुलाब जल का उपयोग जरूर बताया जाता है। गुलाब जल में एंटीबैक्टीरियल (antibacterial)एवं एंटी इन्फ्लेमेटरी (anti-inflammatory )गुण पाए जाते हैं। यही कारण है कि गुलाब जल हमारे चेहरे को बहुत फायदा करता है।तो यह रहे गुलाब जल से तैयार किए गए कुछ फेस पैक जिनसे आपको मिलेगी चमकती हुई त्वचा।

How can we use rose water for glowing skin

1. गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी

Advertisment

चेहरे पर गोरापन लाने के लिए और दाग धब्बे हटाने के लिए, बहुत सालों से मुल्तानी मिट्टी का उपयोग किया जाता रहा है। मुल्तानी मिट्टी (multani mitti) हमारे चेहरे को अंदर से साफ करती है । मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल दोनों ही एक्ने जैसी समस्याओं को दूर करते हैं। इन दोनों का पेस्ट तैयार करने के लिए आपको दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी और इसमें तीन चम्मच गुलाब जल डालकर इसे अच्छे से मिक्स कर लेना है। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 20 से 25 मिनट लगाकर छोड़ दें। इसके बाद ठंडे पानी से अपने चेहरे को धो लें। हफ्ते में ऐसा दो बार करने से आपका चेहरा बेदाग बन जाएगा।

Face Pack For Tight Skin: इन घरेलू फेस पैक से होगी ढीली त्वचा टाइट

2. गुलाब जल एवं एलोवेरा

Advertisment

अपने चेहरे को सुंदर बनाने के लिए और उसे मॉइश्चराइज करने के लिए। आप एलोवेरा और गुलाब जल का उपयोग कर सकते हैं। अगर आप भी महंगी महंगी  मॉइश्चराइज क्रीम खरीदते हैं। तो आपका ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको दो चम्मच गुलाबजल लेना है। उसमें चार चम्मच एलोवेरा जेल (alovera gel) और एक विटामिन ई (vitamin E) के कैप्सूल को, मिक्स करके इस पेस्ट को अपने पास स्टोर करके रख लेना है। रोज सुबह अपने चेहरे को धोने के बाद। आप इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई करें। जल्दी आपका चेहरा ग्रोइंग और सॉफ्ट हो जाएगा।

3. चंदन पाउडर और गुलाब जल

चेहरे को सुंदर बनाने के लिए , बहुत सारी अभिनेत्रियां चंदन पाउडर(sandal powder) का इस्तेमाल करती हैं। चंदन पाउडर का पेस्ट तैयार करने के लिए। आपको एक चम्मच चंदन पाउडर इसमें आधा चम्मच बेसन और दो बड़ी चम्मच गुलाब जल डालकर इसे अच्छे से मिक्स कर लेना है। आप इसमें आधा छोटा चम्मच दही (yoghurt) भी मिला सकते हैं।

Advertisment

अब आपको इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई करके 15 मिनट के लिए छोड़ देना है । 15 मिनट बाद आप अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें। हफ्ते में दो बार इसे जरूर करें। 2 हफ्ते बाद आपका चेहरा पहले से कहीं ज्यादा चमकदार और बेहतर हो जाएगा।

Rose Water For Glowing Skin
Advertisment