कोरोना से रिकवर होने के लिए रुबीना ने शेयर कि पांच टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

क्या शेयर किया है


दरअसल रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने 5 चीजों के बारे में भी बताया है। जिससे उन्हें रिकवर होने में मदद मिली है। साथ ही उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा कि "मैं 19 दिन से क्वारेंटाइन में हूं, लेकिन 5 चीजों की वजह से मैं जल्दी रिकवर हो रही हूं। सबसे ज्यादा जरूरी है कि अपना पसंदीदा गाना सुने और खुश रहें।"
Advertisment

उसकी सूची में सबसे पहले स्वस्थ भोजन करना और उसके बाद खुद को हाइड्रेटेड रखना। सूची में तीसरे और चौथे स्थान पर योग और समय पर दवा लेना। और सबसे अंत में है कि, अपना पसंदीदा गाना सुनने की सलाह दी है।

रुबीना रिकवर हो रही है

Advertisment

रुबीना ने शेयर किया कि उन्हें अब स्मेल लेने में या खाने के टेस्ट में कोई दिक्कत नहीं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि "मैंने खाने को इतने आनंद से कभी नहीं खाया जितने आनंद से आज खा रही हूं। साधारण घर का खाना देख कर ही मेरे मुंह में पानी आ जा रहा है। मैं अपनी मां द्वारा तैयार किए गए सभी मीठे और साधारण खाने का आनंद ले रही हूं। अब मैं बिना किसी गिल्ट के आराम से खा पा रही हूं।"

इसी महीने कोरोना पॉजिटिव आई थी

Advertisment

रुबीना 1 मई को कोरोना पॉजिटिव आई थी। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर जर्नी भी साझा की है। वही रुबीना प्लाज्मा डोनेट करने का सोच रही है। फैंस से आग्रह भी किया कि ” प्लीज सुरक्षित रहें अभी काम से ज्यादा सेहत जरूरी है, जान है तो जहान है।
एंटरटेनमेंट