Advertisment

Sam Bahadur: विक्की कौशल की आगामी फिल्म का टीजर हुआ रिलीज, जाने कब और कहां होगी फिल्म रिलीज

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विक्की कौशल की आने वाली फिल्म सैम बहादुर का टीजर हुआ रिलीज, आइए जानते हैं टीचर के बारे में और कब और कहां होगी यह फिल्म रिलीज आज के इस फिल्म और रंगमंच ब्लॉग में-

author-image
Vaishali Garg
New Update
Sam Bahadur Teaser

Sam Bahadur Cast

Sam Bahadur: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने थर्सडे को अपनी आगामी फिल्म शाम बहादुर के पहले टीचर का अनावरण किया। कौशल फिल्म में सैम मानेकशॉ के रूप में दिखाई देंगे। विक्की की यह फिल्म फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर एक आधारित बायोपिक है।

Advertisment

Vicky Kaushal ने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर किया, जिसमें वह भारतीय सेना की वर्दी (Indian Army)पहने हुए देखे गए है, विक्की कौशल सेना के जवानों के बीच चल रहे हैं और उनके लिए रास्ता बना रहे हैं। हालांकि, अभी तक टीजर में एक्टर का चेहरा अच्छे से नहीं दिखा है। यह फिल्म आज से ठीक 1 साल बाद यानी कि 1 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी।

Sam Bahadur Teaser And Release Date

विक्की कौशल नेक्लिपको शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है कि- 365 दिन बाकी हैं... सैम बहादुर सिनेमाघरों में 1.12.2023।'  डायरेक्टर्स ने ट्विटर पर रिलीज की तारीख की घोषणा करते हुए पहला टीज़र भी जारी किया। फिल्म में सान्या मल्होत्रा ​​सैम मानेकशॉ की पत्नी सिल्लू और फातिमा सना शेख पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। नीरज काबी, एडवर्ड सोनेनब्लिक, रिचर्ड भक्ति क्लेन, साकिब अयूब और कृष्णकांत सिंह बुंदेला अन्य प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे। फिल्म का डायरेक्ट मेघना गुलजार ने किया है।

Advertisment

विक्की कौशल ने अक्टूबर में एक बाहरी स्थान पर फिल्म की शूटिंग से तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने कहा था, "यह शेड्यूल रैप है।" वहीं मेघना गुलजार ने वीडियो में कहा, 'इसके साथ हम सैम बहादुर का पहला आउटडोर शेड्यूल खत्म करते हैं.'

सैम मानेकशॉ की 106वीं जयंती पर फिल्म सैम बहादुर की घोषणा की गई थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म के बारे में शेयर करते हुए लिखा, “द मैन। स्टोरी। बहादुर दिल। हमारे सैम बहादुर... फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जयंती पर उनकी स्टोरी को यह नाम मिला है
सैम बहादुर"। फिल्म की तैयारी के लिए विक्की कौशल ने सैम मानेकशॉ के पोते जहान से भी मुलाकात की थी।

आपको बता दें की सैम बहादुर भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन, चार दशकों में भारतीय सेना में उनके करियर और युद्ध क्षेत्रों में जीवन का चित्रण करेंगे। मानेकशॉ फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत होने वाले पहले भारतीय सेना अधिकारी भी हैं और 1971 के भारत-पाक युद्ध में उनकी सैन्य जीत के कारण बांग्लादेश का निर्माण हुआ।

Vicky Kaushal Indian Army Sam Bahadur Sam Bahadur Teaser
Advertisment