Advertisment

Yashoda Movie: जानिए समांथा की फिल्म यशोदा कब होगी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज

समांथा रूथ प्रभु की फिल्म यशोदा 11 नवंबर को थिएटर में रिलीज हो चुकी है, इस फिल्म को काफी सराहना मिल रही है लोगों से। आइए आज के इस फिल्म और रंगमंच बॉलीवुड ब्लॉग में जानते हैं फिल्म यशोदा कब होगी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज-

author-image
Vaishali Garg
एडिट
New Update
Samantha

Samantha Ruth Prabhu

Yashoda Movie: सामंथा रुथ प्रभु स्टारर एक्शन थ्रिलर यशोदा जल्द ही एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने वाली है। फिल्म एक ग्रुप में होने वाली अवैध गतिविधियों पर आधारित है जो लोगों को सरोगेट मां प्रोवाइड करती है।

Advertisment

एक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु जब भी कोई विमेन सेंट्रिक प्रोजेक्ट लेती है तो काफी परक के वह प्रोजेक्ट को साइन करती हैं। उन्होंने एक ऐसा ही प्रोजेक्ट साइन किया था वह था यशोदा मूवी और उनकी यह चॉइस उनके लिए एक यू टर्न साबित हुआ है। उनकी फिल्म यशोदा में उनके किरदार को लोगों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। समांथा ने यशोदा में ऐसी भूमिका निभाई जो की बहुत ही गंभीर लड़की की भूमिका थी और फिल्म में उनका प्रदर्शन वाकई काबिलियत तारीफ था।

Samantha Ruth Prabhu’s Yashoda To Stream On OTT On This Date

स्ट्रीमर ने मंगलवार को बताया कि यशोदा 9 दिसंबर को Prime Video पर स्ट्रीमिंग शुरू कर देगी। एक प्रेस conference के अनुसार, तेलुगु फिल्म Amazon streaming service के ग्राहकों के लिए हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में डब के साथ उपलब्ध होगी।

Advertisment

Yashoda Movie Review: यशोदा फिल्म की कहानी है बहुत यूनिक

यशोदा फिल्म में समांथा ने यशोदा की भूमिका निभाई है और इस फिल्म में उनकी जो भूमिका है वह यशोदा की छोटी बहन के चारों ओर घूमती है। फिल्म में जब समांथा यानी यशोदा को बहन के ऑपरेशन के लिए पैसों की बहुत जरूरत होती है तो वह सरोगेट मदर बनती हैं। सरोगेट मदर बनने के लिए वह एक कंपनी को ज्वाइन करती हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि यशोदा के लिए यह डिसीजन काफी बड़ा कठिन था शुरू शुरू में तो सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन कुछ समय बाद उसका जीवन थोड़ा सा कठिन हो गया। आगे दिखाया जाता है कि स्थानीय पुलिस किसी मॉडल की सड़क दुर्घटना पर हुई मौत की जांच कर रही थी। जब इस मामले की जांच होती है तो पता चलता है इसमें जिस मॉडल की हत्या हुई थी उसके साथ समय यशोदा के संबंध थे। बाकी की कहानी है कि मॉडल ईवा वास्तव में सरोगेसी के नाम पर क्या कर रही है।

यशोदा को वास्तव में आगे बढ़ने और दर्शकों को निवेशित करने में समय लगता है। इसमें कुछ बहुत ही दिलचस्प सीन हैं क्योंकि यह सरोगेसी को मेन टॉपिक बनाने की बात करता है और इस प्रयास की प्रशंसा की जानी चाहिए। साथ ही यह फिल्म इस बारे में भी कि कैसे हम मनुष्य के रूप में अपने लालच के लिए चिकित्सा उन्नति का दुरुपयोग कर रहे हैं। कहीं न कहीं, यशोदा इस फैक्ट को स्थापित करने की कोशिश में एक कड़ी चलने की कोशिश करती है कि सरोगेसी वरदान और अभिशाप दोनों हो सकता है। फिल्म का आधार बहुत दिलचस्प है और इसे पहले शायद ही कभी खोजा गया हो कहीं। यही कारण यशोदा को सबसे अलग बनाता है, और शायद सामंथा ने भी इस प्रोजेक्ट में अच्छा अभिनय किया।

Advertisment

Yashoda Movie Review: हर बार की तरह इस बार भी समांथा का अभिनय रहा बेहतरीन

इसमें कोई डाउट नहीं है कि हर बार की तरह इस बार भी Samantha Ruth Prabhu का फिल्म में अभिनय रहा है बहुत ही गजब का जिस तरह से वे अपने इस कैरेक्टर को इस फिल्म में निभा रही हैं ऐसा लग रहा है कि वह बिल्कुल घुस चुकी थी उसका क्रैक्टर में। प्लेन में समानता नहीं यशोदा का कैरेक्टर निभाया है जो एक सरोगेट मदर है। प्रोडक्शन डिज़ाइन एक विशेष उल्लेख के योग्य है क्योंकि अधिकांश कहानी एक बड़ी सुविधा के अंदर सामने आती है और सेटवर्क सराहनीय है।

Yashoda OTT Samantha Ruth Prabhu Yashoda Movie Review Yashoda Movie Amazon
Advertisment