New Update
/hindi/media/post_banners/3fUe6joY3LMzZGScytG4.jpg)
बातचीत के दौरान, जब बुमराह को उनकी शादी से एक तस्वीर दिखाई गई, तो उन्होंने इसे अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन बताया। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को अपने ऑफिसियल हैंडल से कपल के मजेदार बातचीत वीडियो को ट्वीट किया।
https://twitter.com/ICC/status/1405360509738622981?s=20
संजना गणेशन ने लिया जसप्रीत बुमराह का इंटरव्यू
तेज गेंदबाज बुमराह को इस बात का बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था कि गणेशन उनका इंटरव्यू लेने आयी है। क्रिकेटर ने अपनी पत्नी के लिए अतीत की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया और उनके इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट बचपन की कुछ फोटोज के लेके बात हुई।
संजना गणेशन और जसप्रीत बुमराह की कब हुई थी शादी ?
संजना गणेशन और जसप्रीत बुमराह ने 15 मार्च को गोवा के हयात फाइव स्टार में शादी की थी।कोरोना वायरस की वजह से शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदारों को ही बुलाया गया था। दोनों की शादी के वीडियोस फोटोज जमकर वायरल हुई थी।
संजना के शादी के सभी लुक्स इन के फैंस को बेहद पसंद आए थे जैसे कि हल्दी लुक, मेहंदी लुक और वेडिंग लुक। अब संजना शादी के बाद अब अपने काम पर वापस लग चुकी हैं।
कुछ महीने पहले जसप्रीत बुमराह ने उनके इंस्टाग्राम पोस्ट से संजना गणेशन को बर्थडे विश किया था। इंस्टाग्राम पोस्ट में इन्होने एक ब्लैक वाइट पिक्चर डाली और लिखा ” हैप्पी बर्थडे उस इंसान को जो हर रोज़ मेरा दिल चुराती है तुम मेरी हो और मई तुमसे बहुत प्यार करता हूँ “। संजना इस साल अपना 30वा जन्मदिन मना ही थी।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us