New Update
/hindi/media/post_banners/mZKnA4nx8CzsrbjoN7rB.jpg)
कब कैसे हुई थी संजना बुमराह की शादी ?
संजना गणेशन एक टीवी प्रेसेंटर हैं और इन्होंने फेमस क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह से शादी कर ली है। इनके शादी के फोटोज़ पूरे सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। संजना के शादी के सभी लुक्स इन के फैंस को बेहद पसंद आए थे जैसे कि हल्दी लुक, मेहंदी लुक और वेडिंग लुक। अब संजना शादी के बाद अब अपने काम पर वापस लग चुकी हैं।
कहाँ हुई थी इनकी शादी ?
संजना ने गोवा में शादी की थी। संजना और जसप्रीत ने एक साथ एक जैसे फोटोज सोशल मीडिया पर डाल कर यह खुशखबरी फैंस को बताई थी। इस के साथ संजना ने बड़ा सा कैप्शन लिखा था जिस में लिखा था ” अगर आपका प्यार आपको ठीक समझता है तो वो राह दिखा ही देता है। प्यार से आगे बढ़ते हुए हमने भी आज अपना एक नया सफर शुरु किया है” ।
संजना ने पिछले मैच में एंकरिंग की थी और बुमराह की टीम के कलर की ड्रेस पहनी थी
संजना गणेशन हिंदी और इंग्लिश दोनों में ही स्टूडियो एंकरिंग करती हैं। इस बार का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) रॉयल चैलेंजर्स और मुंबई इंडियंस के साथ शुरू हुआ और इस में रॉयल चैलेंजर्स 2 विकेट से जीत गए थे। जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना ने मैच के दौरान पहनी मुंबई इंडियंस की ड्रेस जिस से फैंस हुए खुश –
इस मैच के दौरान संजना गणेशन हिंदी और इंग्लिश दोनों में इस मैच की एंकरिंग कर रही थीं। इस मैच के दौरान फैंस को जो सबसे ज्यादा आकर्षित किया वो थी संजना की ड्रेस। आपको बतादें कि संजना इंडियन क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की वाइफ हैं। इन्होंने जान पूछकर मैच की एंकरिंग के दौरान नीले रंग की ड्रेस पहनी थी क्योंकि ये जसप्रीत की टीम का कलर है।
Image Credit- Japreet Bumrah Instagram