Sara spreads positivity : सारा की पॉजिटिविटी से भरी इंस्टाग्राम पोस्ट

author-image
Swati Bundela
New Update

मार्टिन लूथर की कोट शेयर करते हुए डाली फोटो


सारा अली खान ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक खूबसूरत तस्वीर डालते हुए कैप्शन में लिखा, 'डार्कनेस कैन नॉट ड्राइव आउट  डार्कनेस ओनली लाइट कैन डू। हेट कन्नौट ड्राइव आउट हेट ओनली लव कैन डू दैट- मार्टिन लूथर '

अपनी इस फोटो में सारा अली खान ने नॉर्मल टी- शर्ट पहनी और अपने बालों को बांध कर रोशनी के इर्द गिर्द अपने अंदाज़ में बहुत खूबसूरत दिख रहीं हैं।

सारा की बुआ ने पोस्ट पर डाला कॉमेंट


खान की बुआ सभा पटौदी ने भी अपनी भतीजी की इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'लव यू गुड टू सी यू सारा बिया'

सारा अली खान का कोविड रिलीफ वर्क


अली खान भी बाकी बड़ी हस्तियों की तरह कोरोना वायरस की पेंट में एक में लोगों की मदद करने में जुटी हुई है। पिछले ही महीने उन्होंने सोनू सूद के कोविड-19 के मरीजों के लिए चलाई गई मुहिम में अपना कंट्रीब्यूशन दिया था।

सोनू सूद ने भी सारा अली खान की तारीफ करते हुए अपने ट्विटर पर सारा अली खान को शुक्रिया अदा किया।

सारा की आने वाली फिल्में


सारा खान ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है और उनके किरदारों ने लोगों का दिल भी जीता है। सारा खान की अगली फिल्म अतरंगी रे होगी जोकि आनंद एल राय द्वारा डायरेक्टर है जिसमें वह अक्षय कुमार और धनुष के साथ दिखाई देंगी।

हाल ही में सारा अली खान को वरुण धवन के साथ फिल्म कुली नंबर वन में देखा गया था।

हम उम्मीद करते हैं कि सारा की पॉजिटिविटी से भरी पोस्ट लोगों को और भी ज्यादा खुशी से पॉज़िटिव करे।
एंटरटेनमेंट