सतीश कौशिक ने दिया था नीना गुप्ता को शादी के लिए प्रपोजल

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

नीना को सतीश का प्रपोज़ल


वेटरन एक्टर नीना गुप्ता कि हाल ही में ऑटो बयोग्राफी रिलीज हुई है जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके क्लोज फ्रेंड सतीश कौशिक ने उन्हें शादी का ऑफर दिया था।
Advertisment


उस वक्त नीना गुप्ता क्रिकेटर के साथ रिलेशनशिप के दौरान प्रेगनेंट थी।
Advertisment

नीना बनी सिंगल मदर


वेटरन एक्टर नीना गुप्ता कि हाल ही में ऑटो बयोग्राफी रिलीज हुई है जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके क्लोज फ्रेंड सतीश कौशिक ने उन्हें शादी का ऑफर दिया था।र
Advertisment


नीना गुप्ता ने अपनी बेटी डिजाइनर मसाबा गुप्ता को एक सिंगल मदर की तरह पाला है। हालांकि मसाबा के पैदा होने से पहले ही नीना गुप्ता को सतीश कौशिक ने शादी का ऑफर दिया था।
Advertisment

सच कहूं तो ऑटो बायोग्राफी के रिव्यु के अनुसार जब नीना गुप्ता मसाबा के साथ मां बनने वाली थी तब सतीश ने उनके सामने शादी का ऑफर रखा और उनसे कहा, "तुम चिंता मत करो अगर बच्चा डार्क स्किन के साथ पैदा हुआ तो तुम कह सकती हो कि यह मेरा है और हम शादी कर लेंगे , किसी को कुछ पता भी नहीं लगेगा। "
Advertisment

फिल्मों की नेगेटिव वुमेन होती है असलियत की स्ट्रांग वुमेन - नीना


नीना ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि, "उन्होंने पहले ही काफी कुछ सहा है। वह बताती हैं असल जिंदगी की स्ट्रांग, बोल्ड विमेन होना और अपनी मर्जी के हिसाब से सब करना, बोल्ड होना होता है। और एक स्ट्रांग विमेन मतलब हमारी फिल्मों में एक लगे थे वूमेन।"
Advertisment

वह आगे बताती हैं, "मुझे मुख्यतः नेगेटिव रोल थी मिला करते थे जो घर में डोमिनेटिंग हुआ करती थी पर मैं हमेशा चाहती थी कि मुझे एक बेचारी विमेन का रोल मिले। "

नीना कहती हैं कि मसाबा के बारे में लोग अभी भी बातें करते हैं कि बेचारी बच्ची, बेचारी बच्ची जबकि वह बच्ची अब एक वुमेन हो गयी है और ये अभी भी उसे बच्ची ही बुलाते हैं।
एंटरटेनमेंट