SBI Corona Report : कोरोना की थर्ड वेव अगस्त में आकर सितम्बर में बढ़ेगी

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

ये भी कहा जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर दूसरी से खतरनाक होगी। ऐसा हिस्टोरिकल ट्रेंड्स के हिसाब से अंदाज़ा लगाकर कहा जा रहा है। स्टडी में यह भी आया कि तीसरी वेव के पीक केसेस दूसरी वेव के पीक केसेस से डबल होते हैं। इंडिया में दूसरी लहर सबसे ज्यादा उफान पर अप्रैल और मई में थी जिसके कारण हमने देखा कि कई लोगों ने अपनी जान गवाईं और ऑक्सीजन और हॉस्पिटल बेड की कमी सब को देखनी पड़ी। 7 मई को दूसरी लहर सबसे ज्यादा उफान पर थी और सबसे ज्यादा मौते इस वक़्त ही देखी गयी थीं।
Advertisment

SBI Corona Report के मुताबित तीसरी वेव इंडिया में कब हिट करेगी ?


फिल्हाल इंडिया में डेली कोरोना केसेस सबसे कम देखे जा रहे हैं। इस वक़्त पिछले चार महीने में सबसे कम केसेस निकल रहे हैं। जुलाई के दूसरे हफ्ते तक ये केसेस 10,000 पर डे होंगे और फिर अगस्त के दूसरे हफ्ते से केसेस बढ़ना चालू होंगे और फिर सितम्बर आते आते ये केसेस सबसे ज्यादा उफान पर पहुंच जायेंगे।
Advertisment

डेल्टा वैरिएंट क्यों है खतरनाक ?


COVID-19 डेल्टा वैरिएंट को लेकर सभी जगह सब परेशान हैं। डेल्टा वैरिएंट की वजह से कोरोना अभी तक शांत नहीं हो पाया है। वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन बार बार इस वैरिएंट को लेकर वार्न कर चुके हैं। WHO ने मई 11 को इसको एक चिंताजनक वैरिएंट घोषित कर दिया था और ये ऐसा चौथा वैरिएंट था। डेल्टा संस्करण तेजी से दुनिया भर में फैल गया और अब तक कम से कम 98 देशों में इसकी पहचान की गई है। यह अब यूके, रूस, इंडोनेशिया, वियतनाम, ऑस्ट्रेलिया और फिजी जैसे विविध देशों में मेन स्ट्रेन है। और यह बढ़ रहा है।
सेहत