Advertisment

इन राज्यों में 4 जनवरी से स्कूल्स और कॉलेजेस खोले जा रहे हैं

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

यहाँ देखिये कि इन प्रदेशों ने स्कूल्स रीओपन करने की कैसी तैयारी की है -

पुडुचेरी में प्राइवेट और सरकारी स्कूल्स समेत, सभी एजूकेशनल इंस्टिट्यूशन्स आज यानी 4 जनवरी, 2021 से खुल जाएँगे। पुडुचेरी के डायरेक्टोरेट ऑफ़ स्कूल एजूकेशन ने एक बयान में कहा कि आज स्कूल्स में हाफ-डे रहेगा। पुडुचेरी और करैकल इलाके में स्कूल सुबह 10 से 1 तक लगेगी। जनवरी 18 से सभी स्कूल्स में फुल डे क्लासेस लगने की सम्भावना है।
Advertisment

आज बिहार, पुडुचेरी और महाराष्ट्र के दो शहर - पुणे और नागपुर में स्कूल्स एक लम्बे समय के बाद रीओपन किये जाएँगे।


बिहार में केवल 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल्स रीओपन हो रही हैं। कॉलेजेस को फ़ाइनल इयर और रीसर्च के बच्चों को क्लासेस के लिए बुलाने की अनुमति मिलीहै। स्कूल्स के अलावा कोचिंग इंस्टिट्यूट्स, मेडिकल, इंजीनियरिंग व अन्य डिग्री कॉलेजेस भी आज से खुल रहे हैं। क्लासेस में कुल स्ट्रेंथ के 50 प्रतिशत ही अलाऊ किये जाएँगे।
Advertisment


पुणे में भी कोविड-19 प्रोटोकॉल्स को फॉलो करते हुए स्कूल्स केवल 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए खोले जा रहे हैं। सभी टीचर्स और स्टाफ़ मेंबर्स को पहले दिन स्कूल में प्रवेश करने के लिए अपने साथ RT-PCR टेस्ट्स की निगेटिव रिपोर्ट रखनी होगी। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार पुणे के ग्रामीण इलाकों में 23 नवम्बर से ही कक्षा 9-12 की क्लासेस शुरू होगायीं थी।
Advertisment

नागपुर मुनिसिपल कॉर्पोरेशन भी आज कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल्स खोलेगी।
Announcements
Advertisment