Advertisment

Sex Drive food Tips : महिलाओं में सेक्स ड्राइव फूड टिप्स जानिए

author-image
Swati Bundela
New Update
अक्सर लोग अपनी साइड स्ट्राइप बढ़ाने के लिए अलग-अलग प्रकार की दवाइयां खाते हैं या फिर इंजेक्शन का इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोग अपनी सेक्स ड्राइव बढ़ाने के लिए शराब का भी सेवन करते हैं। आइए जानते हैं औरतों में सेक्स ड्राइव बढ़ाने वाली फूड टिप्स -

Advertisment

औरतों में सेक्स ड्राइव बढ़ाने के लिए फूड टिप्स



1. केसर

Advertisment


केसर बहुत ही महंगा मसाला होता है। लेकिन एक स्टडी में पाया गया कि केसर का नियमित सेवन करने से औरतों में फ्लैश कम होता है और उनकी सेक्स ड्राइव में भी बढ़त देखने को मिलती है।



हालांकि केसर सेक्सुअल
Advertisment
कामोत्तेजना को तो बढ़ाता है लेकिन सेक्सुअल डिजायर में इसका कोई भी रोल नहीं देखा जाता।

2. रेड वाइन

Advertisment


रेड वाइन सेक्स ड्राइव बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा recommend किया जाता है। साथ ही रेड वाइन एक स्टडी के तहत सेक्सुअल फंक्शन को भी अच्छा करता है।



लेकिन यह जानना जरूरी है कि सेक्स से पहले रेड वाइन का बहुत थोड़ा सा ही सेवन करना चाहिए वरना आपका बैलेंस बिगड़ सकता है।
Advertisment


3. सेब



आप माने या ना माने लेकिन
Advertisment
सेक्सुअल डिजायर बढ़ाने में सेब का बहुत ही बड़ा रोल होता है। हालांकि सेक्स ड्राइव और सेब के जुड़े होने पर कोई बहुत बड़ी स्टडीज नहीं हुई है पर फिर भी लोगों का यह मानना है।

4. सौंफ

Advertisment


सौंफ खाने में इस्तेमाल किए जाने वाला एक मसाला होता है। कुछ रिसर्च यह बताती है कि सौंफ खाने से आपका लिबिडो यानी कि सेक्स ड्राइव बढ़ाता है।



साथ ही कुछ स्टडीज में यह भी पाया गया कि फीमेल सेक्स ड्राइव को बढ़ाने के ट्रीटमेंट में सौंफ का इस्तेमाल किया जाता है।

5. कॉफी



यस सर बोला जाता है कि कॉफी हमारे मूड को अच्छा बनाती है पर इस चीज से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं है कि कॉफी से सेक्स ड्राइव में बढ़त आती है।

6. डार्क चॉकलेट



डार्क चॉकलेट को भी एक सामान्य सेक्स बढ़ाने वाला खाद्य पदार्थ माना जाता है। डार्क चॉकलेट आपके मूड को अच्छा बनाता है जोकि ऑटोमेटिकली आपकी सेक्स ड्राइव बढ़ाने में मदद करता है।



तो यह थीं सेक्स ड्राइव से जुड़ी फूड टिप्स. ।
सेहत
Advertisment