Vaginismus: वैजिनिज़्मस (vaginismus) एक ऐसी स्थिति है जहां महिलाओं के लिए सेक्स एक बहुत ही दर्दभरा काम बन जाता है। क्योंकि उन्हें इंटरकोर्स (intercourse) के दौरान बहुत अधिक तकलीफ होती है। एक्सपर्ट के अनुसार वैजिनिज़्मस एक सेक्शुअल प्रॉबल्म है जहां टेम्पोन जैसी चीज़ों को इन्सर्ट करने, गाइनकलॉजिकल टेस्ट (gynaecological test) या सेक्शुअल इंटरकोर्स करने से वजाइना की मांसपेशियां टाइट हो जाती हैं और महिला को दर्द महसूस होता है।
वैजिनिस्मस एक ऐसी स्थिति है जब किसी महिला को पेनेट्रेटिव सेक्स में मांसपेशियां सिकुड़ जाती हैं या फ़िर जब कोई महिला टेम्पोन पहनती है उसे बहुत दर्द होता है, तो आइए आज के इस हैल्थ ब्लॉग में इस विषय में कुछ चीजें जानते हैं-
क्या कहती हैं डॉक्टर वैजिनिस्मस और उससे संबंधी कारणों के बारे में
अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल दिल्ली में सीनियर सलाहकार OBS और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शीतल अग्रवाल ने शी द पीपल को बताया, "वैजिनिस्मस तब होता है जब शरीर में कोई शारीरिक विकार नहीं होता है, महिलाओं के जेनिटल्स अंगों में कोई शारीरिक विकार नहीं होता है, लेकिन वह अभी भी सेक्स करने में असमर्थ है।"
कारणों के बारे में बात करते हुए, वह कहती हैं, “मेरे अनुभव के अनुसार, शायद बाधा उनके दिमाग में है। वह फोरप्ले का आनंद ले सकती है लेकिन जैसे ही प्रवेश होता है, वजाइना की मांसपेशियां सिकुड़ जाती हैं और वह अपने साथी को पूरी तरह से पेनेट्रेट नहीं करने देती है। तो यह है वैजिनिस्मस।
आखिर कैसे पाएं वैजिनिज़्मस से छुटकारा
1. उसकी बातों का बुरा न मानें
इस बात की ओर भी ध्यान दीजिए कि सेक्स के लिए तैयार न होना या उसकी तकलीफ की वजह आप नहीं हो। वह एक बीमारी और मानसिक समस्या से जूझ रही है जिसका इलाज दवाइयों और आपके व्यवहार से ही संभव हो सकेगा।
2. उसे दोषी करार न दें
शादी में सेक्स की अपनी जगह है लेकिन वैजिनिज़्मस के जूझ रही अपनी पत्नी को सेक्स न होने की वजह से दोष न देते रहें। ऐसे में आपका गुस्सा या बुरा व्यवहार उसकी तकलीफ बढ़ाने का ही काम करेगा। उनका साथ दीजिए और हौसला बढ़ाइए ताकि वह बिना संकोच डॉक्टर से मिले और अपना इलाज करा सके।
3. प्यार जताते रहें
आप इंटरकोर्स नहीं कर सकते केवल इस वजह से प्यार ख़त्म नहीं होना चाहिए। अपने रिश्ते में भी प्यार बनाए रखिए। आप फोरप्ले और टच गेम तो कर ही सकते हैं। अपने स्पर्श से उसे सुंदर और स्पेशल होने का एहसास दिलाते रहें। लेकिन अगर वह इन सबके लिए भी तैयार नहीं होती तो उसे छेड़ने और नीचा दिखाने का काम न करें।
4. वैजिनिज़्मस के बारे में जानकारी इकट्ठा करें
अगर आपके पार्टनर को वैजिनिज़्मस की शिकायत है तो आपको भी इसके बारे में जानकारी इकट्ठा करनी चाहिए। डॉक्टर से बात करें और वैजिनिज़्मस के बारे में सवाल पूछकर अपनी जानकारी बढ़ाएं। अपनी पत्नी की तकलीफ और स्थिति समझने की कोशिश करें। ताकि आप सही इलाज से उसकी मदद कर सकें।
5. डॉक्टर के पास जाएं
वजाइना में दर्द पेनिट्रेशन रेप या सेक्शुअल हरासमेंट जैसी कुछ बुरी यादों की वजह से और उनके डर से भी हो सकता है। इन मानसिक तकलीफों के अलाव यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI), मेनोपॉज़ या किसी विशेष प्रकार की दवाइयों के साइड-इफेक्ट्स जैसी तकलीफें भी वैजिनिज़्मस का कारण हो सकती हैं। अगर वह बार-बार सेक्स से मना करें या दर्द की शिकायत करे तो बिना देर किए उसे डॉक्टर के पास ले जाएं।