Advertisment

कैसे हैंडल करे जभ बच्चे पूछे सेक्स से रिलेटेड सवाल ?

author-image
Swati Bundela
New Update
बच्चे दिन के बेहद सच्चे होते हैं |उनका मन गीली मिट्टी की तरह होता है जिसे जो भी आकार देना चाहें दिया जा सकता है | ऐसे में बेहद जरूरी है कि उन्हें जीवन से जुड़ी बातों को बेहद संजीदा (Serious ) तरीके से समझाया जाए | लेकिन जब बात बच्चों को सेक्स एजुकेशन देने पर आती है तो हमारे मन में अजीब सी कशमकश शुरू हो जाती है , कि आखिर बच्चों से इस विषय पर बात कैसे की जाए |जाहिर सी बात है कि सेक्स एक बेहद सेंसेटिव टॉपिक है. जिस बार अगर बातों को एक तरीके से न समझाया जाए तो बच्चे के मन पर नकारात्मक असर भी पड़ सकता है | क्या करें जब बच्चे पूछे सेक्स से रिलेटेड सवाल?

Advertisment


बच्चों के लिए टीवी पर 'कंडोम' के विज्ञापन (advertising) में अंकल-आंटी को कुछ अजीब सी स्थिति में देखना उनमें इस बात की उत्सुकता पैदा कर देता है कि  ,आखिर दोनों कर क्या रहे हैं? और अगर यह सवाल उन्होंने हमसे पूछ लिया तो हम चाहते हैं कि , किसी तरह से बस वहां से गायब हो जाए | ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि , आखिर सेक्स को लेकर Guardian बच्चों के साथ बातचीत कैसे और कब शुरू करें?

Advertisment


यहां सबसे महत्वपूर्ण बात हमारा यह समझना है क्या हमारा बच्चा इस बारे में जानने व समझने के लिए सक्षम है? इसके लिए बच्चों की कोई निश्चित उम्र तय नहीं की जा सकती, लेकिन जब बच्चों में इस विषय को लेकर उत्सुकता दिखने लगे या बार-बार वे आपसे इसी बारे में सवाल पूछने लगे, तब समझ जाए कि अब आप अपने बच्चे से इस बारे में संबंधित जानकारी साझा ( Shared ) कर सकते हैं | शुरुआत आप शारीरिक अंगों को उनके सही नामों से बुलाकर कर सकते हैं, अब आप कोर्ड वर्ड का इस्तेमाल करना बंद कर दें |



वे जैसे-जैसे बड़े होते जाते हैं, उनसे इस बारे में चचार्  ( Discussion ) करें कि बच्चे कैसे पैदा होते हैं या उनके शब्दों में बच्चे कहां से आते हैं| इसके साथ ही उन्हें यह भी बताए कि कोई समस्या होने पर माता-पिता व   डॉक्टर ही उनके निजी अंगों को स्पर्श कर सकते हैं और किसी को ऐसा करने की इजाजत नहीं है. बच्चों को आजकल इस बारे में
Advertisment
जागरूक करना बेहद आवश्यक है|

बच्चों से बात कैसे करें?

Advertisment


हम खुशकिस्मत हैं कि आज हम एक ऐसे दौर में जी रहे हैं, जहां इस बारे में चर्चा  शुरू करने के लिए कई साधन उपलब्ध हैं | रॉबी एच हैरिस की किताबों से इसकी शुरुआत की जा सकती है. मैंने खुद इन्हें कई बार पढ़ा है, इसके बाद आईने के सामने खड़े होकर इसे जोर-जोर से पढ़ें और आखिर में बच्चों के सामने इन्हें पढ़ना शुरू करें. अगर बच्चों के किसी सवाल का जवाब आप उसी वक्त देने में असमर्थ हैं, तो उन्हें बताए कि आप फिर कभी इस बारे में बात करेंगे, बाद में ही सही लेकिन बात जरूर करें |



सेक्स के बारे में बात करना एक निरंतर प्रक्रिया है |  इसके बाद गर्भधारण (Conception ), हस्तमैथुन (Masturbation ), प्यार, आकर्षण, शारीरिक आकर्षण, सेक्स जैसे कई मुद्दों पर धीरे-धीरे चर्चा करें | कई बार ऐसा होता है कि किशोरावस्था में लड़के-लड़कियों को उनके वर्जिन होने के चलते कई टॉन्ट का सामना करना पड़ता है | ऐसे में आपका उनसे खुलकर बात करना बेहद महत्वपूर्ण है|
Advertisment




माता-पिता होने के नाते हमारे लिए यह समझना आवश्यक है कि बच्चों में उत्सुकता या यौन आग्रह (Sexual urges )का होना एक सामान्य सी बात है | इसका प्रभाव उनकी नैतिकता (Morality ) और बड़े होने पर नहीं पड़ेगा |दोस्तों या पॉर्न साइट से इस बारे में गलत जानकारी पाने से बेहतर है कि माता-पिता उन्हें सही और सुरक्षित ज्ञान उपलब्ध कराए | जब बच्चे पूछे सेक्स से रिलेटेड सवाल
सेहत पेरेंटिंग रेलशनशिप
Advertisment