New Update
सेक्सिस्ट कॉम्प्लीमेंट : कॉम्प्लीमेंट के नाम पर ये 5 सेक्सिस्ट कमेंट करना बंद करे आदमी :
"मुझे नहीं लगा था कि तुम इतना वज़न उठा पाओगी "
यह मानना कि महिलाएं कमजोर जेंडर हैं, वजन उठाने या ताकत वाले काम नहीं कर सकती। सिर्फ इसलिए कि आप लड़के है और वो लड़की? हमारे समाज में लड़कियों को शारीरिक रूप से कम समझा जाता है ,बल्कि ऐसा है नहीं। इसलिए अगली बार से अगर कोई आपसे कहे "मुझे नहीं लगा था कि तुम इतना वज़न उठा पाओगी " तो समझ जाइये ये आपकी तारीफ नहीं हैं।
"आप मेकअप में सुंदर लगती हैं।"
इस लाइन से आप ये कहना चाहते है कि लड़कियों की सुंदरता महज़ उसके चेहरे से होती है। भारतीय समाज को समझने की ज़रूरत है कि महिलाएं लड़को को रिझाने के लिए मेकअप नहीं करती बल्कि खुदकी ख़ुशी के लिए मेकअप करती है। इसलिए वो मेकअप करे या न करे उनकी मर्ज़ी ,आप कोई नहीं होते उन्हें ये बोलने वाले के वो सिर्फ मेकअप में सूंदर लगती है।
"चलो अच्छी बात है कि तुम ओवर सेंसिटिव नहीं हो "
सबको लगता है लड़कियां हर छोटी -छोटी बात पर रोती है ,बहुत इमोशनल होती है। अगर कोई लड़की जल्दी नहीं रोती तो इसे ये कॉम्प्लीमेंट के नाम पर सेक्सिस्ट कमेंट करना सही है? क्योकि इमोशनल होना न होना इंसान पर डिपेंड करता है न कि किसी जेंडर पर। रोने में अपने इमोशंस एक्सप्रेस करना गलत या कमज़ोरी नहीं कहलाता।
"तुम बहुत अच्छी लग रही हो! वेट लूज़ किया है?"
ये किस तरह से कम्प्लीमेंन्ट लगता है? क्या वज़न कम करने के बाद ही लड़कियां सुंदर लगती है? किसी व्यक्ति के बॉडी पर कमेंट करना गलत है ,ज़रूरी नहीं कि वो बहुत खाती है इसलिए मोटी है कभी -कभी ये बॉडी रिलेटेड प्रॉब्लम हो सकती है।
"कितनी अच्छी बात है कि तुम अपनी जॉब और बच्चे दोनों को संभाल रही हो "
अपने ऐसा कुछ कभी किसी आदमी को कहा है? "कितनी अच्छी बात है कि तुम अपनी जॉब और फॅमिली दोनों को हैंडल कर पा रहे हो "। लोगो को लगता है कोई महिला बच्चे और नौकरी दोनों को नहीं संभाल सकती जबकि ऐसा नहीं है।