Advertisment

Sexual Orientation Issue: किसके प्रति यौन झुकाव है आपका

हममें से बहुत से लोग अपना Sexual Orientation (यौन झुकाव) या तो पहचानते नहीं या छुपाने की कोशिश करते हैं। आज भी भले ही आधुनिकता की बात हो पर एक बड़ा समाज, अभी भी पुरानी परंपरा से चले आ रहे यौन झुकाव को मानता है।

author-image
Prabha Joshi
New Update
Same sex

Sexual Orientation

Sexual Orientation Issue: हममें से बहुत से लोग अपना Sexual Orientation (यौन झुकाव) या तो पहचानते नहीं या छुपाने की कोशिश करते हैं। आज भी भले ही आधुनिकता की बात हो पर एक बड़ा समाज, अभी भी पुरानी परंपरा से चले आ रहे यौन झुकाव को मानता है जो है–एक स्त्री का पुरुष के प्रति और एक पुरुष का स्त्री के प्रति।

Advertisment

मोटे तौर पर 4 प्रमुख प्रकार के यौन झुकाव हैं

हेट्रोसेक्सुअल, होमोसेक्सुअल, बाईसेक्सुअल और असेक्सुअल। हालांकि और भी कई प्रकार के झुकाव हैं जिसमें पोलीसेक्शुअल, मल्टीसेक्सुअल, एरोमांटिक, सेक्शुअल फ्लूडिटी, पैनसेक्शुअल, डेमीसेक्सुअल और अन्य आते हैं।

Advertisment

हेट्रोसेक्सुअलिटी और होमोसेक्सुअलिटी

हेट्रोसेक्सुअलिटी वो यौन झुकाव है जो दो दो भिन्न लिंगों के प्रति होता है, जैसे–पुरुष का स्त्री के प्रति और स्त्री का पुरुष के प्रति वही होमोसेक्सुअलिटी अपने समान ही लिंग या सेक्स के प्रति झुकाव है यानी–स्त्री का स्त्री से और पुरुष का पुरुष से।

असेक्सुअल और बाइसेक्सुअल

Advertisment

असेक्सुअल जिसमें व्यक्ति विशेष को यौन इच्छा ही नहीं होती वही बाइसेक्सुअल व्यक्ति दोनों ही लिंग के प्रति झुकाव रखता है।

क्या है यौन झुकाव

यौन झुकाव, किसी व्यक्ति के भावनात्मक, बौद्धिक, यौन या रोमांटिक (रोमांचकारी) स्तर पर आकर्षण का एक रूप है। सेक्सुअल ओरिएंटेशन को हिंदी में कई तरह से दर्शाते हैं, जैसे–यौन झुकाव, यौन रुझान, यौन अभिविन्यास। आज भी यौन झुकाव को लोग अपनी पहचान के रूप में मानते हैं। क्यूंकि आज भी समाज पूरी तरह यौन झुकाव को मान्यता नहीं दे पाया है, ऐसे में लोगो को अपनी सेक्सुअल आइडेंटिटी छुपानी पड़ती है, जो खुद उन्हें समाज से ही मिलती है।

Advertisment

कैसे पैदा होता है यौन झुकाव

ऐसा देखा गया है कि ख़ुद व्यक्ति अपने को नहीं पहचान पाता कि वो कौन से सेक्स के प्रति आकर्षित है। यौन झुकाव के पीछे जो कारण हैं वो जैविक, पर्यावरण से जुड़े और मनोवैज्ञानिक होते हैं। यानी यह झुकाव समय के साथ बदल सकता है। ऐसे में समाज में हिस्सा लेकर ही किसी को इसका ज्ञान हो पाता है।

क्या होता है जब समाज नहीं स्वीकारता

Advertisment

क्यूंकि समाज ने सेक्सुअल ओरिएंटेशन को अभी खुलकर पूरी मान्यता नहीं दी है, ऐसेें में लोग अपनी यौन पहचान को छिपकर जीते हैं। ये उन्हें डिप्रेसिव और स्ट्रेसफुल बना रहा है। इसके साथ ही और मानसिक समस्याओं से वह व्यक्ति झूझने में मजबूर है। बहुत बार देखा गया है कि ऐसे लोग नशा या नशीले पदार्थ को हमसाथी मानकर अपना जीवन संकट में डाल रहे हैं।

बदल रहा है समाज

स्थितियां समय और समाज के साथ कुछ हद तक बदल रहीं हैं। लोग अपने सेक्सुअल ओरिएंटेशन पर बात कर रहे हैं। आज के समय में इस पर और भी शोध और जानकारी जुटाई जा रही हैं। इस विविधता से न केवल समाज में कुरीतियां दूर होंगी बल्कि लोग मानसिक रूप से भी ज़्यादा स्वस्थ रहेंगे। 

Sexual Orientation हेट्रोसेक्सुअल हेट्रोसेक्सुअलिटी यौन झुकाव
Advertisment