Advertisment

Garlic Ginger In Summers: क्या गर्मियों में अदरक लहसुन खाना चाहिए?

author-image
Swati Bundela
New Update

अदरक और लहसुन वैसे तो बहुत लाभदायक होते हैं। अदरक लहसुन एंटी-इंफ्लेमेट्री, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-बायोटिक्स गुणों से भरपूर होते हैं। अदरक लहसुन के नियमित सेवन से इम्यून सिस्टम मज़बूत भी होता है पर क्या गर्मियों में भी इनको खाना चाहिए? इसका जवाब है हां पर कम मात्रा में। 

Advertisment

अदरक का गर्मी में सेवन

अदरक पाचन क्रिया को बेहतर करत है और उल्टी जैसी परेशानियों से निजात पाने में मदद करता है। इसके साथ अदरक एक गर्म मसाला भी है जिसके सेवन से शरीर ज़्यादा पसीना रिलीज़ करता है। इसलिए अदरक का ज़रूरत से ज़्यादा सेवन नहीं करना चाहिए। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि 4-5 ग्राम से ज़्यादा अदरक का सेवन गर्मी में नुकसानदायक है। अदरक के ज्यादा सेवन से ब्लड शुगर लेवल कम हो सकता।

लहसुन का गर्मी में सेवन

Advertisment

लहसुन इम्यून सिस्टम मज़बूत करने के साथ साथ भूख बढ़ाने और हाइपरटेंशन की समस्या में लाभदायक होता है। लहसुन भी अदरक की तरह गर्म होता है इसलिए उसका सेवन भी गर्मी में एक सीमित मात्रा में करना चाहिए। लहसुन को जितना सब्ज़ी में डाला जाता है उसके साथ एक या दो कली अलग से भी खा लेने में कोई नुकसान नहीं होगा। इसके इतर गर्मी में लहसुन का ज्यादा सेवन करने से लिवर को नुकसान पहुंच सकता है और पेट संबधी बीमारियां भी पैदा हो सकती हैं।

वज़न कम करने में लाभदायक

अगर आप वज़न कम करना चाहते हैं तो अदरक लहसुन का सेवन आपके लिए चमत्कार साबित हो सकता है। अदरक वाली चाय के रूप में इसका सेवन सबसे अच्छा रहेगा। लहसुन की एक दो कली सुबह खाली पेट पानी के साथ ले सकते हैं।

Advertisment

डाइट को बढ़ाने के लिए 

गर्मी में अपने आप ही हमारी डाइट कम हो जाती है अगर आप अपनी काम डाइट से परेशान हैं तो अदरक लहसुन का सेवन करें। दोनों ही मेटाबॉलिज्म बढ़ा कर डाइट को अच्छा खासा कर देते हैं और सेहत अच्छी होती है।   

डायबिटीज के मरीज़ के लिए

Advertisment

डाइट में अदरक लहसुन शामिल करने से ब्लड का शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है। इनमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो डायबिटीज का खतरा कम करते है। डायबिटीज के मरीज़ को इसलिए इनका सेवन फायदा करता है।

पीरियड्स में अदरक

पीरियड्स में अदरक खाने से दर्द में आराम मिलता है और क्रैंप्स कम होते हैं। इनके सेवन से पीरियड्स नॉर्मल हो जाते हैं, समय पर आते हैं और यह पीरियड फ्लो को भी सही करता है। अदरक लहसुन गर्मी में भी उतना ही फायदा करते हैं जितना की किसी और मौसम में। बस इनकी तासीर गर्म होने की वजह से गर्मी में इनका अत्याधिक सेवन करने से बचना चाहिए।

सेहत
Advertisment