श्रुति दास ने "डस्की स्किन" को लेकर ऑनलाइन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया

Swati Bundela
02 Jul 2021
श्रुति दास ने "डस्की स्किन" को लेकर ऑनलाइन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया

श्रुति दास ऑनलाइन दुर्व्यवहार - फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर एक्ट्रेस अपने रंग रूप, हाइट को लेकर ट्रोल होती रहती हैं। हाल ही में बंगाली टीवी सीरियल की एक्ट्रेस श्रुति दास अपने रंग को लेकर ट्रॉल हो रही हैं। उनका हमेशा कमेंट बॉक्स में मजाक उड़ाया जाता है या पर्सनल मैसेज कर अपशब्द कहे जाते हैं। वही श्रुति ने इन सब मैसेज से परेशान होकर ऑनलाइन अभी उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है।

2 साल से हो रही हैं ट्रोल


श्रुति दास 2 साल से लगातार ऑनलाइन इसका शिकार हो रही हैं। बंगाली सीरियल में ब्रेक मिलने के बाद 2019 से उनकी सांवली त्वचा को लेकर उनका मजाक उड़ाया जाता है। जिस पर उन्होंने अंतिम में तंग आकर शिकायत दर्ज करवा दी है। 23 वर्षीय दास कथित तौर पर टॉलीवुड में दुर्व्यवहार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले पहली महिला हैं।

श्रुति ने दर्ज करवाई दो शिकायत


श्रुति दास ने पुलिस में दो शिकायतें दर्ज कराई हैं। पहला उसके परिचित व्यक्ति के खिलाफ है जिसने उसे ऑनलाइन गाली दी थी। दूसरी शिकायत ऑनलाइन ट्रोल्स के खिलाफ है जिसका वह 2019 से अपने रंग के लिए सामना कर रही हैं।

श्रुति दास ने कहा, "मेरी होमटाउन की एक लड़की ने मुझे गालियां दीं, वह मेरा ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रही थी। सालों पहले, मेरे एक दोस्त ने उसका बहुत अपमान किया था और अब यह लड़की कहती है कि मेरा इस घटना से कुछ लेना-देना था।" अभिनेत्री का बताया कि लड़की उसे जानती है और उसका नाम सुपर्णा बोस सरकार है जो उसके होमटाउन पुरबा में कटवा से है।

पुलिस कंप्लेंट दर्ज करने में रही असमर्थ


पुलिस सूत्रों के अनुसार, श्रुति दास ने कोलकाता में अपना स्थानीय पता या अपना नंबर नहीं दिया है। उन्होंने जो डीटेल्स दिया है वह भी अधूरा है। पुलिस ने ई-मेल और सोशल मीडिया पर श्रुति से संपर्क किया है और उससे अधिक जानकारी देने के लिए कहा है। हालांकि, अभिनेत्री ने बाद में बताया कि उन्होंने पुलिस को उनका फोन नंबर और कांटेक्ट डिटेल्स सब दे दिया है।

श्रुति दास ने किया है इन सीरियल में काम


श्रुति दास ने त्रिनायनी में तितुलार का किरदार निभाया था। इसके अलावा देशेर माटी में श्रुति एक शिक्षक और मुख्य अभिनेता की पत्नी की भूमिका निभा रही है।

अगला आर्टिकल