सुष्मिता सेन ने बॉयफ्रेंड रोहन शॉल की शायरी की तारीफ की

author-image
Swati Bundela
New Update
सुष्मिता सेन शुरुवात से ही अपने बॉयफ्रेंड के लिए सोशल मीडिया पर प्यार दिखाती आयी हैं। बॉयफ्रेंड रोहन शॉल शायरी करते रहते हैं और सुष्मिता हमेशा उनकी पोस्ट पर बड़ा ही प्यारा सा रिप्लाई करते हैं। एक बार फिर सुष्मिता सेन ने बॉयफ्रेंड रोहन शॉल की शायरी की तारीफ की जानिए क्या पोस्ट थी और क्या तारीफ की -

क्या थी रोहन शॉल की शायरी ?


रोहन ने उनके इंस्टाग्राम पर एक पेड़ की शानदार फोटो शेयर की और उसके नीचे कैप्शन में शायरी लिखी। शायरी में लिखा था " उस वक़्त उस जगह जहाँ मुझे लगा मैं अकेला हूँ वहां मुझे इस पेड़ का साथ मिला। इसे अब मैंने कैद कर लिया है और अकेलेपन से रिश्ता गैर कर लिया है " । इस में पेड़ की पिक्चर ब्लैक एंड वाइट थी और उन्होंने खुद ही क्लिक की थी। इसके ऊपर सुष्मिता ने लिखा " उफ़ जान बात तो है " इस में इन्होने कुछ हार्ट वाले एमोजिस भी डाले। इसके बाद रोहन ने सुष्मिता के कमेंट का रिप्लाई भी किया और लिखा " संगती का असर है "।

इस से पहले रोहना और सुष्मिता चर्चा में कब थे ?


पिछले महीने सुष्मिता और रोहन सुष्मिता के बच्चे रेनी और अलीशाह के साथ दिखे थे। इस से पहले सुष्मिता ने एक पोस्ट शेयर किया था जिस पर फैंस ने खूब रियेक्ट किया था। इस पोस्ट पर लिखा था " महिलाओं को लगता है कि उनका आदमी बदल जायेगा पर वो नहीं बदलेगा ,गलती के बाद आदमी सोचते हैं कि उनको महिला कभी छोड़ेगी नहीं पर वो छोड़ देगी "। सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप की भी चक्कर लगते रहते हैं और फ़िलहाल कुछ भी क्लियर नहीं है।

सुष्मिता अभी वेब सीरीज आर्य में देखी गयी थीं और वो अब इसके ही सेकंड सीजन के लिए शूट कर रही हैं। ये वेब सीरीज डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी। इस में चंद्रचूड़ सिंह अहम भूमिका निभा रहे हैं। सुष्मिता सेन ने इतने लम्बे गैप के साथ शानदार कमबैक किया है और लोग उन्हें स्क्रीन पर देखना बहुत पसंद कर रहे हैं।

Pic Credit : Sushmita Sen Intagram Post







entertainment रिलेशनशिप