New Update
/hindi/media/post_banners/Ecvad938nauBCeXfUdJQ.jpg)
श्वेता और अर्जुन की वीडियो हुई वायरल
हाल ही में श्वेता तिवारी और अर्जुन बिजलानी की आफरीन सॉन्ग पर डांस वीडियो काफी वायरल हो रही है। ये डांस वीडियो राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी की है। वे दोनों शुक्रवार को ही शादी के बंधन में बंध चुकेे हैं। जिसकी कल शाम उन्होंने रिसेप्शन पार्टी दी थी। रिसेप्शन में बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी और अन्य सितारे भी उनकी खुशी में शामिल हुए थे। उनके रिसेप्शन में सभी सितारों ने जमकर डांस किया जिसमें श्वेता और अर्जुन का वीडियो काफी वायरल हुआ है।
इस वीडियो में वह दोनों आफरीन सॉन्ग पर ठुमके लगा रहे हैं। वही उनकी ये वीडियो फैन पेज पर शेयर कि गई है।
विशाल ने भी किया डांस
राहुल वैद्य के रिसेप्शन में विशाल आदित्य सिंह भी पीछे नहीं हटे है। उन्होंने भी इस रिसेप्शन में श्वेता तिवारी और अर्जुन बिजलानी के साथ खूब जमकर डांस किया है। वह भी आफरीन सॉन्ग पर डांस करते नजर आ रहे हैैं। विशाल और अर्जुन श्वेता की तारीफ भी कर रहे हैं जिसमें श्वेता शर्माते हुए नजर आ रही है।
वही श्वेता तिवारी की लुक की बात करें तो वह साड़ी में काफी बेमिसाल लग रही है। उन्होंने ब्लू कलर की साड़ी पहनी है और अपने बाल खुले छोड़े है। अर्जुन बिजलानी और विशाल आदित्य भी काफी हैंडसम और ड्रेसिंग लग रहे हैं।