Shweta Tiwari और Arjun Bijlani की "आफरीन" सॉन्ग पर डांस वीडियो हुई वायरल

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

श्वेता और अर्जुन की वीडियो हुई वायरल


हाल ही में श्वेता तिवारी और अर्जुन बिजलानी की आफरीन सॉन्ग पर डांस वीडियो काफी वायरल हो रही है। ये डांस वीडियो राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी की है। वे दोनों शुक्रवार को ही शादी के बंधन में बंध चुकेे हैं। जिसकी कल शाम उन्होंने रिसेप्शन पार्टी दी थी। रिसेप्शन में बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी और अन्य सितारे भी उनकी खुशी में शामिल हुए थे। उनके रिसेप्शन में सभी सितारों ने जमकर डांस किया जिसमें श्वेता और अर्जुन का वीडियो काफी वायरल हुआ है।
Advertisment


इस वीडियो में वह दोनों आफरीन सॉन्ग पर ठुमके लगा रहे हैं। वही उनकी ये वीडियो फैन पेज पर शेयर कि गई है।
Advertisment

विशाल ने भी किया डांस


राहुल वैद्य के रिसेप्शन में विशाल आदित्य सिंह भी पीछे नहीं हटे है। उन्होंने भी इस रिसेप्शन में श्वेता तिवारी और अर्जुन बिजलानी के साथ खूब जमकर डांस किया है। वह भी आफरीन सॉन्ग पर डांस करते नजर आ रहे हैैं। विशाल और अर्जुन श्वेता की तारीफ भी कर रहे हैं जिसमें श्वेता शर्माते हुए नजर आ रही है।
Advertisment


वही श्वेता तिवारी की लुक की बात करें तो वह साड़ी में काफी बेमिसाल लग रही है। उन्होंने ब्लू कलर की साड़ी पहनी है और अपने बाल खुले छोड़े है। अर्जुन बिजलानी और विशाल आदित्य भी काफी हैंडसम और ड्रेसिंग लग रहे हैं।
एंटरटेनमेंट न्यूज़