Advertisment

Side Effects Of Contraceptive Pills: गर्भनिरोधक दवा के नुकसान

author-image
New Update

गर्भनिरोधक दवा खाने से विभिन्न प्रकार की समस्याओं से गुजरना पड़ सकता है। गर्भनिरोधक दवा के दुष्प्रभावों से वजन बढ़ना, उल्टी आना, जी मिचलाना, स्तनों में टेंडरनेस या दर्द, पीरियड्स का इर्रेगुलर होना आदि शामिल हैं। साथ ही इन गर्भनिरोध गोलियों के नियमित सेवन से मूड में भी काफी बदलाव आता है। शरीर में ऊर्जा की कमी महसूस होती है। 

Advertisment

1.गर्भनिरोधक दवा खाने से स्तनों में दर्द या सूजन, माहवारी के बीच में खून के छीटें नजर आना, व्यवहार में बदलाव आदि समस्याएं हो सकती हैं लेकिन ये ज्यादा गंभीर रुप से नहीं होती हैं।

2. गर्भ निरोधक गोलियां खाने से डिप्रेशन का शिकार हो सकते हैं। सेक्स करने की इच्छा कम होती है।

3.  गर्भनिरोधक दवा खाने से पीरियड्स मिस हो सकते हैं।

Advertisment

4.  गर्भनिरोधक दवा खाने माग्रेन और सिर दर्द हो सकता है।

5. गर्भनिरोधक दवा खाने से वजन बढ़ सकता है। गर्भनिरोधक दवा खाने से पीरियड्स न आने का डर बना रहता है । 

कोविड के समय पर बहुत सी महिलाओं ने गर्भनिरोधक दवा खाई और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा । कुछ महिलाओं को अस्पताल न आने की वजह से फोन पर ही गाइड किया गया. उन्हें समझाया गया कि गर्भ निरोधक गोलियों के नियमित प्रयोग से काफी दिक्कतें होती हैं। पीरियड्स आने में समस्याओं से गुजरना ‌पड़ सकता है। यह दवा आपके लिए ज्यादा हानिकारक भी हो सकती है। इसलिए जब कभी भी आप इस तरह की दवा का सेवन करें तो उससे पहले डाॅ. से सलाह लें और फिर इस्तेमाल करें।

सेहत
Advertisment