Advertisment

Side Effects of Weed : क्या गांजा सेहत के लिए ख़राब होता है?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

Side Effects of Weed -


1. केमिकल है नुकसानदायक

Advertisment

गांजा के पेड़ में कई तरीके के केमिकल होते हैं जिस में से एक है कैनोबनोइड्स। जब आप हाई होते हैं मतलब आपको नशे हो जाते हैं वो इस कैनोबनोइड्स के कारण से ही होता है। ये आपके नर्व पर असर करता है और आपने सोचने समझने की ताकत को कम कर देता है।

2. दिमाग के लिए ख़राब होता है '

Advertisment

गांजा पीने से ये आपके खून में मिलाकर दिमाग तक जाता है। इसके बाद ये आपके दिमाग पर जाकर हमारे ब्रेन के फंक्शन्स पर जाकर असर करता है। इसके कारण हमारे शरीर ही नेचुरल प्रक्रिया डिस्टर्ब हो जाती है।

3. डिप्रेशन

Advertisment

जो लोग गांजा पीते हैं वो बार बार रिअलिटी से दूर जाते हैं। ऐसा बार बार करने से हमें उसकी आदत हो जाती है और हमें पता भी नहीं लगता कि हम कब और कैसे डिप्रेशन में चले जाते हैं।

4. आदत हो जाना

Advertisment

जैसे कि आपको पता ही होगा कि हर इंसान को नशे की आदत हो जाती है चाहे वो कैसा भी नशा हो दारू हो, सिगरेट हो ता फिर गांजा हो। इस में आपका शरीर किसी ड्रग का आदि हो जाता है जो कि सही नहीं है।
Advertisment

5. गले में इन्फेक्शन


गांजा पीने से आपके गले में इन्फेक्शन होने का खतरा बड़ जाता है। अगर आप ज्यादा समय तक गांजा पीते रहते हैं तो आपको सांस सम्बन्धी खतरा होने का रिस्क भी रहता है।
Advertisment


( Disclaimer यह सार्वजनिक रूप से एकत्रित जानकारी है। यदि आपको किसी विशिष्ट सलाह की आवश्यकता है तो कृपया डॉक्टर से परामर्श करें। )
सेहत
Advertisment