PCOD: पीसीओडी के कुछ लक्षण जो महिलाओं को जानना चाहिए

पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम एक हार्मोनल असंतुलन के कारण होने वाली महिलाओं में प्रमुख समस्या है। इसके बारे में जानना आवश्यक है कि पीसीओडी के क्या लक्षण हैं। महिलाएं अपने स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को नजरअंदाज कर देती हैं जानें इस ब्लॉग में अधिक-

author-image
STP HINDI TEAM
New Update
PCOD(Pristyn care).png

Signs Of PCOD (Image Credit - Pristyn care)

Signs Of PCOD: पॉलीसिटिक ओवरी सिंड्रोम एक हार्मोनल असंतुलन के कारण होने वाली महिलाओं में प्रमुख समस्या है। इसके बारे में जानना आवश्यक है कि पीसीओडी के क्या लक्षण हैं। महिलाएं अपने स्वास्थ्य से जुड़ी छोटी-छोटी समस्याओं को नजरअंदाज क कर देती हैं इससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है एवं छोटी-छोटी समस्याएं बड़े-बड़े रोग का रुप ले लेती हैं और फिर हमें बार-बार डॉक्टर के अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ते हैं इसलिए जरूरी है हर बीमारी के लक्षण जानकर उसका इलाज जल्दी शुरू कर देना।

पीसीओडी के कुछ लक्षण जो महिलाओं को जानना चाहिए

Advertisment

Polycystic Ovary Syndrome- हार्मोन के संतुलन से होने वाली परेशानी जो महिलाओं में बढ़ती ही जा रही है हर साल 10 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। 

1. अनियमित मासिक धर्म

मासिक धर्म पीरियड बैलेंस ना होना अनिश्चित अनियमित होना सही समय पर पीरियड्स माहवारी का ना आना एवं अनियमित बनी रहना महिलाएं अनियमित मासिक धर्म से उठा रही है तो वह हो सकती है पीसीओडी का शिकार। पीसीओडी के मुख्य लक्षणों में से एक लक्षण अनियमित मासिक धर्म भी है।

2. मासिक धर्म आना बंद हो जाना

ज्यादातर महिलाओं का मासिक धर्म अचानक ही उनकी उम्र के पहले ही बंद हो जाता है तो वह पीसीओडी का शिकार हो सकती है। महिलाओं की उम्र 40 से 50 से कम है और उनका मासिक धर्म अचानक ही बंद हो गया है तो वह हो सकती है पीसीओडी का शिकार। कोड का मुख्य लक्षण मासिक धर्म का अचानक ही रुक जाना है।

3. पीरियड्स में ज्यादा ब्लीडिंग होना 

Advertisment

अगर महिलाओं को माहवारी के दौरान पीरियड्स के दौरान 30 से 40 मिलीलीटर से ज्यादा खून ब्लीडिंग हो रही है तो यह खतरनाक बीमारियों का लक्षण हो सकता है और वह पीसीओडी का शिकार भी हो सकती हैं ज्यादातर महिलाओं को 30 से 40 मिलीलीटर से ज्यादा ब्लीडिंग होती है 7 दिनों से ज्यादा तक मासिक धर्म चलता है तो आप पीसीओडी का शिकार हो सकती हैं।

4. चेहरे पर अत्याधिक बाल उगना

अगर आपके चेहरे पर बॉडी पर अचानक से अत्यधिक बाल उगना शुरु हो जाए तो हो सकती है आप पीसीओडी का शिकार।

5. वजन बढ़ाना

अचानक से वजन बढ़ाना शुरू हो जाए तो महिलाओं को सेट हो जाना चाहिए वजन बढ़ जाना अचानक से यह पीसीओडी का लक्षण माना गया है महिलाओं को वजन बढ़ाने की शिकायत को मामूली नहीं समझना चाहिए।

6. बालों का झड़ना

Advertisment

अगर आपके बाल अगर आपके सर के बाल अचानक से झड़ते लग गए हैं और बाल पतले होते जा रहे हैं तो आप सचेत हो जाइए हो सकता है यह आपको पीसीओडी का लक्षण बता रहा हो बाल झड़ना पीसीओडी के मुख्य लक्षणों में से है।

7. त्वचा का काला पड़ना

अगर आपकी त्वचा अचानक से काला पड़ना शुरू हो जाए तो ऐसे गंभीरता से लेने की जरूरत है क्योंकि पीसीओडी का लक्षण त्वचा का काला पड़ना भी है त्वचा का काला पड़ना अगर आप ऐसे लक्षण देख रहे हैं तो आपको हो सकती है पीसीओडी की शिकायत।

पीसीओडी