Advertisment

Ready for Sex : क्या आप सेक्स के लिए तैयार हैं? जानें जरूरी साइन

author image
Swati Bundela
14 Jul 2021
Ready for Sex :  क्या आप सेक्स के लिए तैयार हैं? जानें जरूरी साइन
सेक्स चाहें पहली बार हो या दूसरी या तीसरी बार, जरूरी है कि आप को पता हो कि आप सेक्स के लिए असल में तैयार हैं या नहीं। सेक्स एक ऐसा मोमेंट होता है जिसमें आप पूरी खुशी से भागीदारी करते हैं लेकिन इसमें किसी भी प्रकार की चिंता या जबरदस्ती आपके लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं होती है। तो आइए जानतें हैं 5 साइन जो आपको बताते हैं कि आप सेक्स के लिए तैयार हैं

Advertisment

सेक्स के लिए तैयार होने के साइन



1. आप खुद से सेक्स करना चाहते हैं

Advertisment


कई बार हम अपने पार्टनर के फोर्स या जबरदस्ती, दोस्तों ज्यादा प्रेशर डाले जानें के कारण या किसी होड़ में और अपने पार्टनर को खुश करने के चक्कर में बिना आपकी मर्जी के आप सेक्स करते हैं। ये बिल्कुल सही नहीं है।

2. आप मेंटली और इमोशनली रेडी हैं

Advertisment


मेंटली और इमोशनली रेडी होने का मतलब है कि आपको सब कुछ कंफर्टेबल लग रहा हो और साथ में आपका पूरा ध्यान सेक्स पर हो ना कि अन्य किसी चीज़ पर।

3. आप अपने पार्टनर पर पर ट्रस्ट करते हैं

Advertisment


पार्टनर पर सेक्सुअल रिलेशनशिप के लिए ट्रस्ट होना बहुत जरूरी है। कई सारे लोग ऐसे ही सेक्स करने के बहाने आपकी वीडियोस बना सकते हैं और आपको ब्लैक मेल कर सकतें हैं।



ऐसा होने पर डरें नहीं और पुलिस के पास जाएं। साथ ही सेक्स से पहले हमेशा कमरे या उस जगह की अच्छे से तलाशी लें।
Advertisment


4. आपको अपनी बॉडी की पसंद और न पसंद के बारे में जानकारी है



Advertisment
सेक्स एक बहुत ही आराम देने वाली प्रक्रिया होती है। ऐसे में अगर आपको मालूम है कि आपको क्या चाहिए और क्या नहीं तो आपके लिए सेक्स और भी ज्यादा आसान और अच्छा बन जाता है।



तो जरूरी है कि आपको भी अपने ऑर्गेज्म और प्लेजर के बारे में पूरी जानकारी हो।
Advertisment


5. आप सेफ हों



अक्सर ऐसा होता है जब आप सेक्स के बीच में uncomfortable महसूस करती हैं और चाहती हैं कि बीच में ही छोड़ दिया जाए सब। इसलिए कोशिश करें कि अपने आस पास की सेफ्टी को बनाए रखने की और एक सेफ एरिया में सेक्स करें ताकि कोई इसकी वीडियो न बना ले।



तो ये थे 5 साइन जो आपको बताते हैं कि आप सेक्स के लिए तैयार हैं।
Advertisment
Advertisment