Advertisment

एक सिंगल माँ की भी दोबारा शादी हो सकती है ? जानिए फायदे

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1. बच्चे के भविष्य के लिए


आजकल के महगें ज़माने में एक आदमी का घर चलाना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसलिए आप अगर शादी करते हैं तो आप को इकनोमिक सपोर्ट मिलता है और आप और अच्छे से अपने बच्चे की परवरिश कर सकते हैं।
Advertisment

2. आपको और बच्चे को खुश रहने के लिए


जब आप दूसरी शादी करते हैं तो आपकी लाइफ में ख़ुशी की नयी लहर आती है। आपको जो भी कमी महसूस हो रही होती है आप उसे पूरा कर पाते हैं। बच्चे के लिए भी माँ और पिता दोनों का होना जरुरी होता है।
Advertisment

3. आसान लाइफ के लिए


दूसरी
Advertisment
शादी से लाइफ की दिक्कतें आसान हो जाती हैं जैसे कि अकेले ही सारा काम करना, खुद के लिए टाइम ना निकाल पाना और नेगेटिव महसूस करना। माँ बाप दोनों 2 पहिये की तरह होते हैं दोनों होते हैं तो गाड़ी ज्यादा आराम से चलती है।

4. इमोशनल सपोर्ट के लिए

Advertisment

कई बार ऐसा होता है कि हम पार्टनर के ना होने के कारण अपने मन की बात किसी के साथ नहीं कर पाते हैं । बच्चा इतना छोटा होता है और समझदर भी नहीं होता है कि हम उसे कुछ समझा सकें। ऐसे में आप बहुत परेशान हो जाते हैं मानसिक रूप से और आप इमोशनली वीक पड़ जाते हैं।

5. बुढ़ापे के लिए

Advertisment

बुढ़ापा एक ऐसी उम्र होती है जब बच्चों की शादी वगेरा हो जाती है और वो खुद के जीवन में इतना उलझ जाते हैं कि फिर आप अकेला महसूस कर सकते हैं। बुढ़ापे को अच्छे से निकालने के लिए एक पार्टनर का होना बहुत ज्यादा जरुरी होता है।
सोसाइटी
Advertisment