आज के वक्त में सोशल मीडिया कितना ज़रूरी हो गया है हम जानते ही हैं। हमारा हर छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा काम सोशल मीडिया से ही शुरू और ख़तम होता है। ऐसे वक्त में आइये जानते है कुछ 5 नए सोशल मीडिया प्लेटफार्म जिनके बारे में हमे पता होना चाहिए।
प्लेटफॉर्म्स जिनकी जानकारी आपको होनी चाहिए:
1. इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels)
2010 में इंस्टाग्राम लांच हुआ था और तभी से उसकी लोकप्रियता आसमान छू रही है। हाल में ही इंस्टाग्राम ने इंस्टाग्राम रील्स लांच किया था जो आते ही यंगस्टर्स में काफी प्रसिद्ध हो गया।
इंस्टाग्राम रील्स आपको मंच देता है जहां आप अपने किसी भी टैलेंट को सबके सामने पेश कर सकते हैं। ये रील्स 15 से 30 सेकंड की होती हैं,और इन्हें आप अपने दोस्त या परिवार के साथ भी शेयर कर सकते हैं। लेकिन उसके लिए उनको इंस्टाग्राम पर होना ज़रूरी है।अगर आप अपना अकाउंट पब्लिक करके रखते है तो आपकी रील्स ज़्यादा लोगो तक पुहंचेगी और बड़ी मात्रा में लोग आपकी रील्स को देख पाएंगे, लाइक व शेयर कर पायेंगे।
2. इम्पैक्ट ऐप (Impact App)
यह एक ऐसा ऐप है जो आपके कदमो को गिनता है और इसकी मदद से आप अपने स्टेप्स को पैसे में बदल सकते हैं, चैरिटी (charity) के लिए।
कम्पनीज आपके स्टेप्स को स्पोंसर करती हैं। फिर आप अपने कलेक्टेड स्टेप्स डोनेट कर सकते हैं, किसी भी सोशल कॉज़ के लिए। चाहे वो बच्चों की पढ़ने-लिखने में मदद करना हो, या औरतो को इम्पॉवर आप सब कर सकते हैं बस चलते - चलते।
3. सिग्नल (Signal)
सिग्नल एक ऐसा ऐप है, जो हाल ही में काफी प्रचलित हुआ था। इसके बारे में आपको जानना इसलिए ज़रूरी है क्योंकि यह आपकी कम से कम जानकारी इकठ्ठा करता है और ये काफी हद तक सेफ भी है।
यह एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्टेड है और व्हाट्सएप, टेलीग्राम जैसे ऐप से कम डाटा कलेक्ट करता है। इसमें चैट , वीडियो कॉल सब अवेलेबल है।
4. हाउस पार्टी (House party)
हाउस पार्टी एक फेस टू फेस सोशल नेटवर्क है। जो भी इस ऐप के यूजर्स होंगे, वो डिजिटल रूम्स क्रिएट कर सकते हैं जिसमे वो एक साथ आठ लोगों से वीडियो चैट कर सकते हैं। यूजर्स जितने भी रूम बनाना चाहे वो बना सकते हैं, और वो एक रूम से दूसरे रूम जाकर अलग अलग लोगों से बात कर सकते हैं।
इसका नाम हाउस पार्टी इसलिए पड़ा, क्योंकि एक हाउस पार्टी में भी हम एक रूम से दूसरे रूम जाते हैं अलग-अलग लोगो से बात करने के लिए। ये ऐप उन्ही हाउस पार्टी से प्रेरित है।
5- पिनटेरेस्ट (Pinterest)
2010 मे लॉन्च हुआ पिनटेरेस्ट बीते कुछ सालों में युवाओ मे बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हुआ है। 2019 से इसकी लोकप्रियता काफ़ी बढ़ी है, इसे हम सोशल मीडिया वाला अतरंगी एल्बम भी बोल सकते हैं।
इसमें यूसर्स किसी भी थीम का बोर्ड बना सकते हैं और उस थीम से जुड़े फोटोज़ या प्रोडक्ट्स अपने बोर्ड में ऐड कर सकते हैं। अलग अलग ब्रांड्स अपने बेचने वाले प्रोडक्ट्स का पिन भी बना सकते हैं जिससे यूजर्स उन प्रोडक्ट्स को खरीद सके। इस ऐप में आप अपने मन पसंदीदा चित्र सेव करके रख सकते हैं या उन्हें शेयर भी कर सकते हैं।