Advertisment

Social Media: जानिए कैसे महिलाओं के लिए एक नया रास्ता है सोशल मीडिया

आज के समय में हर महिला किसी ना किसी कला में सक्षम होती है। चाहे वह उसके काम से संबंधित हो या किसी घरेलू काम से ऐसे कामों के द्वारा ही महिलाएं अपना नाम कमा सकती है। आइए देखते हैं इंस्पिरेशन ब्लॉग में -

author-image
Aastha Dhillon
New Update
working women

Women on Social media

Social media: हम उस समय में जी रहे हैं जहां सोशल मीडिया ( Social media ) का बोलबाला है। आज हर व्यक्ति हर बच्चा सोशल मीडिया का यूज कर रहा है। सोशल मीडिया के द्वारा कई लोग अपनी कला अपने ज्ञान का प्रदर्शन करते हैं। देखा गया है कि सोशल मीडिया के द्वारा भी लोग अपना नाम कमा रहे हैं तो ऐसे में सोशल मीडिया महिलाओं के लिए भी कारगर एवं अपना नाम बनाने के लिए एक अच्छा रास्ता मालूम पड़ता है।

Advertisment

कला का प्रदर्शन

आज के समय में हर महिला किसी ना किसी कला में सक्षम होती है। चाहे वह उसके काम से संबंधित हो या किसी घरेलू काम से ऐसे कामों के द्वारा ही महिलाएं अपना नाम कमा सकती है।

  • आज हम विभिन्न हाउस वाइफ(Housewife) कंटेंट क्रिएटर्स (Content creators) को देखते हैं जो अपनी कला जैसे गाना एवं नाचना दिखाकर अपनी एक पहचान बनाती है।
  • वहीं दूसरी ओर कुछ महिलाएं खाना पकाना एवं खाने पर ट्यूटोरियल बनाकर भी मशहूर हो रही है।
  • इसके साथ एक नई लहर भी देखी गई है महिलाओं ने जिन्हें यह कला एवं ज्ञान नहीं होता ऐसी महिलाएं इसरो के बारे में जानती है एवं इन चीज़ों को सीखने की इच्छा रखती है।
  • ऐसे में सोशल मीडिया इन महिलाओं को ज्ञान एवं खुद कुछ करने की प्रेरणा भी देता है| 
  • ऐसे में यह मान लिया जा सकता है कि सोशल मीडिया ने महिलाओं को अनगिनत उपाय दिए हैं। अपना नाम बनाने के लिए अब हमारी बारी है कि हम इन मौकों को जाने ना दें और अपने बल पर अपना नाम स्थापित कर सके।
Advertisment

सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स(Trollers)

आज के समय में यह आम इशु बनकर आया है। ऐसा देखा गया है कि सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स की संख्या बढ़ गई है एवं यह लोग ज्यादातर महिलाओं को ट्रोल करते हैं। ऐसे लोग महिलाओं पर उनके वजन उनके कद उनके शरीर अभी कैसी दिखती हैं ऐसी विभिन्न चीज़ों पर टारगेट करते हैं हमें यह समझना होगा कि ऐसे ट्रोलर्स का असल में कोई वजूद नहीं है एवं ऐसे ट्रोलर्स पर ध्यान नहीं देना चाहिए। यह विभिन्न कंपनियों से भी गुजारिश है कि वह अपने प्लेटफार्म पर ट्रोलिंग को बिल्कुल बंद करें ऐसा करने से सभी लोगों का मनोबल एवं कॉन्फिडेंस कम होता है।

अंततः हमें सोशल मीडिया की प्रयोग एवं उसके फायदों पर ध्यान देते हुए खुद को और बेहतर एवं अपनी कला अपने मानसिक बल एवं अपने ज्ञान के बारे में पता कर अपने लिए एक नाम स्थापित करना होगा। ऐसा करने से यदि कोई महिला हाउसवाइफ है तो वह भी अपनी लिए अपना खुद का नाम स्थापित कर सकती है।

housewife Trollers Content creators social media
Advertisment