Sputnik-V Production : सीरम इंस्टीट्यूट वैक्सीन सितम्बर से प्रोड्यूस करेगा

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

डॉक्टर रेड्डी लैबोरेट्रीज ने आज 14 मई को इंडिया में रशिअन स्पुतनिक-वी वैक्सीन लॉच लांच की। ये इंडिया की तीसरी वैक्सीन है जो अब लोगों के लिए उपलब्ध है। स्पुतनिक- वी वैक्सीन को इंडिया में एक इमरजेंसी वैक्सीन के तौर पर इमरजेंसी दी गयी थी इसके पॉजिटिव रिजल्ट देखने के बाद।

स्पुतनिक-वी वैक्सीन इंडिया में कितने पैसे में मिलेगी ?

Advertisment

इस वैक्सीन को इम्पोर्ट करने के जो रेट थी वो थी 948 रूपए उसके बाद 5 प्रतिशत हर वैक्सीन के डोज़ के ऊपर। ऐसा हो सकता है कि ये वैक्सीन जब इंडिया में लोकालय सभी स्टेट में सप्लाई की जाये तो इसकी कीमत कम कर दी जाए।

स्पुतनिक-वी वैक्सीन को सभी जगह कैसे सप्लाई किया जायेगा ?

Advertisment

डॉक्टर रेड्डी लैबोरेट्रीज ( DRL ) अभी कुल 6 मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर्स के साथ मिलकर इसको सभी जगह पहुंचने की और रखने की व्यवस्था कर रहे हैं ताकि ये सभी जगह आसानी से और समय से पहुंच सके। इस में सभी प्राइवेट और सरकारी लोग भी मिलकर लगे हुए हैं क्यंकि इस वक़्त वैक्सीन ही एक ऐसी चीज़ है जो हम सबको इस मुश्किल वक़्त से बचा सकते हैं।
Advertisment

इंडिया ने कोविद स्पुतनिक-वी वैक्सीन क्यों ली है ?


भारत, दुनिया का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला देश, #SputnikV के स्टेज 3 के पॉजिटिव रिजल्ट देखने के बाद इंडिया इस वैक्सीन को लेने वाला 60 वां देश बन गया है। स्पुतनिक वी को अब 60 देशों में अधिकृत किया गया है, जिस में ३ बिलियन से अधिक लोगों की आबादी है, ”ट्विटर पर स्पुतनिक वी के ऑफिसियल अकाउंट ने ट्वीट किया। स्पुतनिक वी भारत में कोविशिल्ड वैक्सीन और कोवाक्सिन वैक्सीन के बाद आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमोदित होने वाला तीसरा टीका है।
सेहत