New Update
महिलाओं में STI के सामान्य लक्षण
1. वजाइना से असामान्य डिस्चार्ज
महिलाओं के वजाइना से डिस्चार्ज तो रिलीज होता ही रहता है और ये बिलकुल सामान्य भी है। लेकिन अगर कभी आपका वजाइनल डिस्चार्ज नॉर्मल व्हाइट या क्रीम डिस्चार्ज से अलग है तो इसका मतलब है कि आपको कोई STI हो गया है जिसे आपको जल्द से जल्द डाॅक्टर को दिखाना चाहिए।
2. पेशाब के दौरान दर्द या जलन
आपको ये पता होना चाहिए कि आपके पेशाब के बाहर निकलने की जगह आपका वजाइना नहीं बल्कि यूरिनरी स्पेस होता है।
अगर आपको पेशाब करने के दौरान जलन, दर्द इत्यादि महसूस हो तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें ताकि डॉक्टर आपको इसकी सही वजह बता सकें।
3. जेनिटल्स में खुजली
जेनिटल एरिया में खुजली कई कारणों से हो सकती है जैसे यीस्ट इन्फेक्शन, बैक्टेरियल वेजिनोसिस , STIs और हाइजीन की कमी इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने जेनिटल एरिया को साफ रखें।
जेनिटल एरिया में खुजली होने पर डॉक्टर को जरूर दिखाएं। कोशिश करें कि आप अपने जेनिटल एरिया को ना खुजाएं वरना संक्रमण बढ़ सकता है।
4. जेनीटल्स के आस पास दाने होना
वजाइना की सफाई न रखने के कारण कई बार ऐसा हो जाता है जब आपके जेनिटल एरिया में छोट छोट दर्द देने वाले दाने उभर आते हैं। ये दाने लक्षण हैं STI होने का।
दानों के उभरने और दर्द महसूस होने पर डॉक्टर या अपनी गाइनेकोलॉजिस्ट को संपर्क करें।
5. सेक्स के दौरान दर्द
सेक्स के समय पेनेट्रेशन के दौरान आपको जब दर्द महसूस हो जो आपको पहले नहीं हुआ हो तो ये लक्षण भी STI के होने को दर्शाता है।
कोशिश करें कि आप ऊपर दिए गए लक्षणों को महसूस करने पर नजरंदाज ना करें और खुद को सेफ रखें।