Advertisment

Strong Relationship Tips : किसी भी रिलेशनशिप को स्ट्रांग करने की टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update
Strong Relationship Tips - कोई भी रिलेशनशिप क्यों न हो उसके लम्बे समय तक चलने के लिए दोनों साइड से एफ्फोर्ट्स जरुरी होते हैं। कभी कभी ऐसा होता यह कि आप कहाँ गलती कर रहे हैं या आगे ऐसा क्या करें जिस से आपकी रिलेशनशिप स्ट्रांग हो जाए। इसके लिए आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की जरुरत है जैसे क्या आप पार्टनर को टाइम दे रहे हो क्या आप उनकी बात सुन रहे हो या नहीं -

Advertisment

1. नेगेटिविटी से दूर रहें



कभी गलती से भी ऐसा कोई काम जिस से आपके दोस्त का दिल दुखे। अगर किसी कारण से आपने अपने पार्टनर का दिल दुखाया है तो उस से माफ़ी मांगने में बिलकुल भी देरी न करें इस से रिश्तो में दूरियां पैदा हो सकती हैं। याद रखें कि आपकी गलती से बड़ा आपका रिलेशनशिप है और उसे बचाना ज्यादा जरुरी है।
Advertisment


2.ध्यान से बात सुनें



कई बार ऐसा होता है कि हम मज़ाक में अपने पार्टनर की बातों को मज़ाक में दबा देते हैं। हमे ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए ऐसा बार बार करने से हमारी रिलेशनशिप में दरार आ सकती है।
Advertisment


3. छोटी छोटी चीज़ें ध्यान रखें



अपने
Advertisment
पार्टनर के बर्थडे को हमेशा याद रखें और उन के बर्थडे पर उनके लिए सरप्राइज प्लान करें और उन्हें गिफ्ट देना ना भूलें। सरप्राइज और गिफ्ट देने से आप उन्हें यह बताते हैं कि वो आपके लिए कितने इम्पोर्टेन्ट हैं। रिलेशनशिप को बनाएं रखने के लिए आपके पार्टनर को हमेशा ऐसा लगना चाहिए कि आप उन में इंटेटरेस्टेड हैं और उनके साथ बोर नहीं हो रहे हैं

4. इम्पोर्टेन्ट फील करवाएं



कई बार ऐसा होता है कि हमारा पार्टनर हमसे कोई बहुत जरुरी बात शेयर करना चाहता है लेकिन हम उसकी बातों को मामुली समझकर उसकी बातों को इग्नोर करने लगते हैं। हमें कभी भूलकर भी ऐसा नहीं करना चाहिए , ऐसा करने से हमारे फ्रेंड को ऐसा लगेगा कि वो हमारे लिए इम्पोर्टेन्ट नहीं है।
रिलेशनशिप
Advertisment