/hindi/media/media_files/2025/05/21/t2dIjLCFb5X4lfsWajX4.png)
Photograph: (PINTREST)
Styling Tips for short height girls: किसी इंसान की पर्सनालिटी उसके कद या रूप रंग की जगह उसके पर्सनल अपियरेंस से आती है कि वो खुद को प्रेजेंट कैसे कर कर रहा है। कई बार ऐसा देखा जाता है कि छोटे कद की लड़कियां अक्सर अपनी हाइट को लेकर परेशान रहती है और इस कारण उनका आत्मविश्वास कम होता है। उन्हें ऐसा लगता है कि उनकी हाइट ही उनकी पर्सनैलिटी को खराब कर रहा। पर ये बहुत गलत है क्योंकि एक शॉर्ट हाइटेड लड़की खुद को अपनी स्टाइलिंग से खुद को प्रेजेंटेबल दिखा कर अपनी पर्सनालिटी बेहतर कर सकती है और अट्रैक्टिव लग सकती है। इससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ाता है। ऐसे में आइए जानते है शॉर्ट हाइटेड लड़कियों के लिए कुछ जरूरी स्टाइलिंग टिप्स जो आपको पता होना चाहिए। सही कपड़े, रंगों का चयन, एक्सेसरीज़ और फुटवियर के ज़रिए आप अपने लुक में बड़ा बदलाव ला सकती हैं।
छोटे कद की लड़कियां कैसे करे स्टाइलिंग
1. मोनोक्रोमिक लुक अप्लाई करे
एक ही रंग कपड़े आपके लुक को विजुअली लंबा और आकर्षक दिखा सकते है। इसलिए उपर नीचे एक ही रंग के कपड़े पहन सकती है। जैसे ब्लैक टॉप के नीचे ब्लैक जींस या एक रंग में आने वाले जंपसूट या कार्ड सेट्स इसका एक अच्छा विकल्प हो सकते है।
2. हाइ वेस्ट बॉटम
हाइ वेस्ट बॉटम आपके शरीर के अनुपात (ratio) को सही दिखाने में मदद करेंगे और आपकी फिजिकल अपियरेंस सुधरेगी। हाइ वेस्ट जींस, ट्राउजर या स्कर्ट्स पहने ये आपके पैरों को लंबा दिखाएंगे।
3. फिटेड कपड़े पहने
ज्यादा ओवरसाइज कपड़ों में आप डूबे डूबे से लगते है और आपकी फिजिकल अपियरेंस उभर कर नहीं आती। ऐसे में फिटेड कपड़े पहने। बहुत ही ज्यादा लंबे टी शर्ट्स या कुर्ती की जगह वेस्ट तक के टी शर्ट्स या शॉर्ट कुर्ती एक अच्छा विकल्प हो सकती है। ये आपके बॉडी के शेप को दिखाकर अपनी प्रेजेंटेबल बनाता है।
4. लंबे झुमके या लांग एक्सेसरीज
लंबी एक्सेसरीज़ जैसे डैंगलिंग ईयररिंग्स या लॉन्ग चेन पहनने से चेहरा और गला लंबा दिखता है और ये आपके लुक को पूरा करने के साथ आपको एक आर्कषक पर्सनलिटी के रूप में उभरता है।
5.छोटे प्रिंट्स और सिंपल डिज़ाइन चुनें
बड़े-बड़े प्रिंट्स या बहुत भारी डिज़ाइनों से बचें। छोटे प्रिंट्स और क्लीन लुक आपकी पर्सनालिटी को निखारते हैं और आपको एक परफेक्ट पर्सनैलिटी देते है।
6. वी नेक या डीप नेक
वी-नेक या डीप नेकलाइन पहनने से गला लंबा दिखता है और इससे आपकी ऊंचाई में भी भ्रम उत्पन्न होता है। ऐसे में ये आपकी पर्सनल अपियरेंस सुधरेगी और आपको एक परफेक्ट, स्टाइलिश लुक देगी।