Teenagers must Avoid these 5 Mistakes: टीनएज हमारी जिंदगी का एक ऐसा समय होता है, जब हम बहुत से इंर्पोटेंट डिसीजंस लेते हैं। जिनमें करियर, इमोशंस या लव लाइफ भी शामिल हो सकती है। इस दौरान बहुत से लोग जिंदगी में आते हैं और बहुत से लोग जिंदगी से चले भी जाते हैं। टीनएज में हम बहुत से बदलाव देखते हैं पर कई बार इन बदलाव के प्रेशर में हम गलत डिसीजन ले लेते हैं। चाहे वह करियर में हो या लव लाइफ में या फैमिली से रिलेशन की ही क्यों ना बात हो। आईए जानते हैं कुछ ऐसे ही गलतियां जो हर टीनएजर को अवॉइड करनी चाहिए।
टीनएजर्स अवॉइड करें यह 5 गलतियां
1. आत्मसम्मान
टीनएजर्स कई बार अपनी जिंदगी में लोगों को ठहरने के लिए अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट से भी कंप्रोमाइज करने को तैयार हो जाते हैं पर यह डिसीजन आगे चलकर उन्हें सिर्फ रिग्रेट देता है। टीनएज एक ऐसी उम्र होती है जब हम किसी को भी पूरे तरीके से ना पहचान सकते हैं और ना ही समझ सकते हैं। ऐसे में यह उनके ऊपर छोड़ देना चाहिए कि वह हमारी जिंदगी में रहना चाहते हैं या नहीं उन्हें प्रेशर करके अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट को दाव पर नहीं लगाना चाहिए।
2. जल्दबाजी न करें
टीनएज में हम कई बार बहुत सी चीजों को लेकर उत्सुक रहते हैं पर यह जरूरी है कि हम किसी भी डिसीजन को लेने से पहले जल्दबाजी न करें। अपने किसी मेंटोर या किसी बड़े, जिसे आप सारी बातें शेयर करते हो, एक बार सलाह जरूर लें। जरूरी है कि आप अपने से समझदार किसी व्यक्ति से कोई भी बड़ा डिसीजन से लेने से पहले सलाह-मशवरा करें। जल्दबाजी अक्सर गलत डिसीजन का कारण बनती है और अंत में यह रिग्रेट बन जाता है।
3. टीनएज को एंजॉय करें
युवा या बड़े उम्र के लोगों से अक्सर यह सुना जाता है कि मैंने अपने टीनएज में एंजॉय नहीं किया! ऐसा क्यों होता है? क्योंकि अक्सर वह अपने टीनएज में अपने करियर या कई सारे ऐसे परेशानियों को लेकर के इतने व्यस्त रहते हैं कि उनका टीनएज पलक झपकते निकल जाता है और वह उन पलों को नहीं जी पाए। यह पल जिंदगी में दोबारा नहीं आएंगे। दोस्तों के साथ बाहर जाना, घूलना-मिलना और नई चीज एक्सप्लोर करना भी जरूरी है। यह सब हमें अंदर से एक एक्सपीरियंस देता है जो कि हमारे पर्सनालिटी डेवलपमेंट में भी जरूरी है। लाइफ में एंटरटेनमेंट, खुशी, एक्साइटमेंट और फन भी जरूरी है।
4. चुने वही जो आपको लगे सही
करियर डिसीजन में दूसरों की सलाह लेना सही बात है मगर खुद के मन में जो बात है या जो इच्छा है उसे दबा देना तो बिल्कुल भी सही बात नहीं। करियर डिसीजन लेने से पहले एक बार खुद के मन में यह सोचें की क्या आप यह कर सकते हैं? क्या आपको यह पसंद है ?और क्या आप इसमें अपना बेहतर दे पाएंगे? क्योंकि करियर आगे चलकर जीवन-यापन का एक साधन बनता है तो यह जरूरी है कि यह साधन आपको पसंद भी हो और आप इसमें अपना बेस्ट भी दे सकें। कोई भी करियर हो चुनने से डरे नहीं। मन में इच्छा और हिम्मत होनी चाहिए, किसी भी करियर को अपनाने के लिए। मगर चुने वही जो आपको लगे सही।
5. इंटर्नशिप है जरूरी
स्कूल कितना कुछ सीखाते हैं पर वह हमें यह नहीं सीखाते की एक सही करियर चुनने के लिए और एक ऑफिस वर्क और कल्चर को समझने के लिए इंटर्नशिप बहुत इंपोर्टेंट होती है। यह आपको उन एक्सपीरियंसड लोगों के बीच काम करना सीखाता है और उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। जो कि आपको भी एक्सपीरियंस्ड बनाता है। यह बहुत इंपॉर्टेंट है कि करियर चुनने के लिए भी अलग-अलग इंटर्नशिप की जाए। जिससे खुद के इंटरेस्ट के बारे में समझ में आता है जो कि करियर डिसीजन लेने में मददगार साबित होता है।