Thalapathy 65 : पूजा हेगड़े को किया गया Thalapathy Vijay के ऑपोज़िट कास्ट

author-image
Swati Bundela
New Update

Thalapathy 65 एक एक्शन से भरपूर फिल्म होगी :


थलापति 65 एक एक्शन से भरपूर फिल्म होगी जिसमें बहुत सारे गनफाइट देखने को मिलेंगे। पूजा फिल्म में थलापति विजय के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। सन पिक्चर्स के ऑफिशल ट्विटर हैंडल ने फिल्म में पूजा हेगड़े की कास्टिंग की घोषणा की, साथ ही एक वीडियो भी पोस्ट किया। यह अफवाह है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म में एक विलन के रोल में नज़र आ सकते है।

https://twitter.com/sunpictures/status/1374684922120654857?s=20

नौ साल बाद तमिल सिनेमा में एंट्री करेगी पूजा हेगड़े :


इस फिल्म से पूजा लगभग नौ साल बाद तमिल सिनेमा में एंट्री करेगी। उन्होंने 2012 में अपनी तमिल डेब्यू फिल्म Mugamoodi से शुरुआत की थी, और जल्द ही तेलुगु सिनेमा में एक फेमस चेहरा बन गई थी। पूजा आखिरी बार 2019 की फिल्म Ala Vaikunthapurramuloo में नजर आई थीं। वह अभिनेता प्रभास के साथ अपकमिंग रोमांटिक ड्रामा राधे श्याम में भी नज़र आएगी।

पूजा हेगड़े के अपकमिंग प्रोजेक्ट :


पूजा हेगड़े कुछ बॉलीवुड फिल्मों जैसे कभी ईद कभी दीवाली और सिर्कस में भी दिखाई देंगी जिसमें सलमान खान और रणवीर सिंह होंगे। सर्कस में जैकलीन फर्नांडीज और वरुण शर्मा जैसे अन्य बॉलीवुड कलाकार भी होंगे। इसके अलावा, पूजा हेगड़े अखिल अक्किनेनी, चिरंजीवी-राम चरण के आचार्य के साथ मोस्ट एलिजिबल बैचलर में भी दिखाई देंगी।

वही दूसरी ओर, अभिनेता थलापति विजय को आखिरी बार डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म मास्टर में देखा गया था। यह फिल्म जनवरी की शुरुआत में रिलीज़ हुई थी, और इसमें अभिनेता विजय सेतुपति भी थे। Thalapathy 65 पूजा हेगड़े 
Thalapathy 65 पूजा हेगड़े एंटरटेनमेंट