Advertisment

5 Wedding Facepacks For Glow : अब घर बैठे त्वचा करेगी ग्लो

author-image
New Update

शादी के कामों में उलझने के बाद थकावट पूरे शरीर को जकड़ लेती है। ऐसे में सिर्फ हाथ पैर ही नहीं बल्कि त्वचा भी फीकी पड़ जाती है। यह कभी-कभी लोगों के लिए तनाव भरा भी होता है। अपनी ही शादी में अगर त्वचा ग्लो ना करें तो लोगों को इसका बहुत बुरा लगता है। लेकिन ज्यादा समय ना होने के कारण लोग घबरा जाते हैं कि वे अब क्या करें। 

Advertisment

लेकिन आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। ना ही आपको किसी केमिकल ट्रीटमेंट की जरूरत है। क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे नेचुरल फेस पैक जो शादी में आपको हर किसी के आकर्षण का केंद्र बना देंगे। अगर आप थकान की वजह से पार्लर नहीं जाना चाहते हैं तो कोई बात नहीं। आप घर बैठे भी अपनी त्वचा का ख्याल रख सकते हैं।

ये वेडिंग फेसपैक लायेंगे चेहरे पर निखार :

1. मुल्तानी मिट्टी

Advertisment

मुल्तानी मिट्टी हमारे भारत में सालों से त्वचा को स्वस्थ बनाने के लिए इस्तेमाल की जाती रही है। यह हमारी त्वचा को ठंडक देता है और मिनरल्स से भरपूर है। इस फेस पैक को बनाने के लिए दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चुटकी हल्दी, आधी चम्मच चंदन पाउडर को नींबू का रस के साथ अच्छे से मिला लें। इस तैयार फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और सूख जाने के बाद इससे ठंडे पानी से धो लें। 

2. एलो वेरा फेसपैक

एलोवेरा का इस्तेमाल सदियों से कॉस्मेटिक और ब्यूटी प्रोडक्ट्स में किया जाता है। यह हमारी त्वचा को हेल्थी और चमकदार बनाता है। इसे तैयार करने के लिए दो चम्मच एलोवेरा जेल, आधी चम्मच हल्दी को शहद में मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट के बाद इसे हल्के गर्म पानी से धो ले। इसे लगाने के बाद आपको जिसे ब्यूटी प्रोडक्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Advertisment

3. फ्रूट मास्क

फल खाने से हमारी त्वचा को अनेक फायदे होते हैं। लेकिन इसे लगाना भी कम फायदेमंद नहीं है। फ्रूट मास्क बनाने के लिए मैंगो और पपीता के पल्प को योगर्ट में अच्छे से मिलाएं। पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छे से अप्लाई करें। 20 से 30 मिनट बाद इसे हल्के गुनगुने पानी से धो ले। पपीते में मौजूद एंजाइम्स डार्क स्पॉट की समस्या को खत्म करने में सहायक हैं।

4. एवोकाडो और ऑलिव ऑयल

Advertisment

अगर दुल्हन की त्वचा ड्राई है तो यह फेसपैक ही इसका हल है। एवोकाडो में विटामिन ई की मात्रा अधिक होती है जो त्वचा को नमी देते हैं। एक पका हुआ एवोकाडो को मैश करके इसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिला लें। इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट के बाद धो लें। घर पर बनाया गया यह फेस पैक आपकी त्वचा को एक ही दिन में बदल कर रख देगा।

5. गुड़हल और गुलाब का फेसपैक

अगर आप फूलों की तरह निखरी हुई त्वचा चाहते हैं तो इस फेसपैक का करें इस्तेमाल। गुड़हल और गुलाब के फूलों की पत्तियों को तोड़कर अच्छे से पीस लें। फिर इस में एक चम्मच दही और दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। यह आपको शादी जैसे बड़े दिन के लिए चुटकियों में तैयार कर देगा।

Advertisment