विद्या बालन की फिल्म "शेरनी" से जुड़ीं खास बातें

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

 फिल्म किस बारे में है ?


इस फिल्म में विद्या बालन एक फारेस्ट अफसर का रोले कर रहीं हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर हैं अमित मसूरकर। ये काफी बोल्ड टाइप की फिल्म होगी और विद्या ने इस तरीके का रोल इस से पहले नहीं किया है।
Advertisment

 घोषणा कैसे की गयी ?


ये फिल्म के बारे में विद्या ने ट्वीट कर के बताया और लिखा ” वर्ल्ड में कदम रखते ही वो निडर हो गयी “। विद्या ने ये भी लिखा कि ये जून में देखने का मिल जाएगी और ये आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं।
Advertisment

कास्ट में कौन कौन है ?


इस फिल्म में विद्या एक फारेस्ट अफसर के लुक में हैं और एकदम हटकर दिख रहीं हैं। इस फिल्म में विद्या के अलावा मुकुल चड्डा, बृजेन्द्र काला, नीरज काबी, शरद सक्सेना और विजय राज़ हैं। ये फिल्म इंसान और जानवरों के बीच की लड़ाई दिखाती है।
Advertisment

 विद्या बालन का क्या कहना है ?


“मैं बहुत आसानी से ऊब जाती हूं,” इन्होंने दावा किया कि इन्हें “लगातार अलग-अलग काम करने” की आवश्यकता है और मुख्य रूप से “उन विषयों और पात्रों का पता लगाएं, जिन्हें अभी तक टैप नहीं किया गया है”। इन्होंने कहा कि वह अपने तरीके से विषयों और पात्रों की व्याख्या करने की कोशिश करती है और यही अभिनेता को हर समय उत्साहित और उतावला रखता है।
Advertisment


वर्ष 2021 में रिलीज़ होने वाली यह बालन की पहली परियोजना है। वह आखिरी बार शकुंतला देवी में देखी गई थी, जो पिछले साल उसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई थी।
Advertisment

 शूटिंग कहाँ की गयी है ?


शेरनी फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश के जंगलों में की गयी है और इस फिल्म के डायरेक्टर प्रोड्यूसर सभी इस फिल्म का लेकर बहुत उत्साहित हैं । उनका कहना है कि इसकि स्टोरी काफी अच्छी है और ये फिल्म का विषय भी काफी हटकर है।
एंटरटेनमेंट