Advertisment

Before Marriage: शादी से पहले ज़रूर दें इन 5 बातों पे ध्यान

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1. अपने पार्टनर के साथ बिताएं टाइम को रेट करें


शादी के बाद आपको अपने पार्टनर के साथ सबसे ज़्यादा वक़्त बिताना है। आप दोनों को साथ में हर छोटी बड़ी चीज़ के लिए डिसिशन भी लेना है। इसलिए शादी से पहले आपने पार्टनर के साथ बिताए समय को बाद में एनालाइज़ और रेट ज़रूर करें। इस बात पे ध्यान दें की आपको उनके साथ वक़्त बिताना कितना अच्छा लगता है।
Advertisment

2. फैमिली प्लानिंग पहले से करें


शादी में सब कुछ जब आप पहले ही तय कर रहे हैं तो इसे पीछे मत रखिएगा। ये बहुत ज़रूरी है की आप अपने पार्टनर के साथ फैमिली प्लानिंग पे बात करें। कब एक बच्चे को अपनी लाइफ में इन्वॉल्व करना है इसका फैसला आप दोनों को साथ में मिल कर पहले से ही लेना है। इस पर भी बात करें की आप कॉन्ट्रसेप्शन के किस तरीके को यूज़ करेंगे।
Advertisment

3. अपने पार्टनर को ऑब्ज़र्व करें


जैसे-जैसे शादी की तारीख करीब आएगी आपकी नर्वसनेस में इजाफा हो सकता है। इसलिए इन दिनों अपने पार्टनर को अच्छे से ऑब्ज़र्व करें। ये ध्यान दें की उनकी किन
Advertisment
आदतों में बदलाव आया है और वो किन बुरी आदतों को छोड़ चुके हैं। अपने पार्टनर के बेहेवियर को भी ऑब्ज़र्व करें। सारी बातों को ध्यान में रख कर ही कोई राय बनाएं।

4. प्रॉपर्टी के बारे में बात करें

Advertisment

शादी के बाद बहुत कुछ नया हो जाता है। अगर आप नए घर में शिफ्ट करेंगे तो उसकी सारी डीलिंग्स आप दोनों को मिल कर ही करनी चाहिए। अपने पार्टनर से इस बारे में ज़रूर डिसकस करें। उस घर में भी आप दोनों क्या-क्या सामान रखेंगे इसका फैसला भी मिल कर लें।

5. अपने डर को दूर करें '

Advertisment

अगर बार-बार आपको ये डर सता रहा है की आप शादी करके गलती कर रहे हैं तो इसे अपने मन में ना रखें। अपने डर को अपने पार्टनर के साथ ज़रूर शेयर करें और फिर उस हिसाब से ही काम करें। अगर आपको इसके लिए किसी प्रकार की कॉउन्सिलिंग की ज़रुरत पड़े तो उसे लेने से भी पीछे ना हटें।
रिलेशनशिप
Advertisment