Advertisment

Buying A Bra: ब्रा खरीदते समय रखें कुछ बातों का ध्यान

एक सही ब्रा आपके ब्रेस्ट को शेप देती है इसमें आप कंफर्टेबल महसूस करते है, बहुत कम महिलाएं ऐसी होती है जिन्हे सही ब्रा कैसे खरीदी जा सकती है पता हो। इस ब्लॉग के माध्यम से आप जान सकते है कि ब्रा खरीदते समय कौनसी बातों का रखें ध्यान।

author-image
Niharikaa Sharma
New Update
design(3).png

(Image Source: Freepik)

Buying A Bra: एक सही ब्रा आपके ब्रेस्ट को शेप देती है इसमें आप कंफर्टेबल महसूस करते है वही अगर ब्रा का चुनाव सही नही हो तो आप अनकंफर्टेबल महसूस कर सकते है और गलत ब्रा से गर्दन, कंधे, कमर में दर्द होता हैं वही कंधो में रैशेज भी हो सकते हैं। ब्रा आपकी बॉडी को सही आकार देती है शायद ही कोई ऐसी महिला होगी जो ब्रा नही पहनती होगी लेकिन ये बात भी गलत नहीं है के बहुत कम महिलाएं ऐसी होती है जिन्हे सही ब्रा कैसे खरीदी जा सकती है पता हो। इस ब्लॉग के माध्यम से आप जान सकते है कि ब्रा खरीदते समय कौनसी बातों का रखें ध्यान।

Advertisment

ब्रा खरीदते समय रखें कुछ बातों का ध्यान

स्ट्रैप्स हो एडजस्टेबल

हर महिला का शरीर अलग होता है इसलिए स्ट्रैप्स की लंबाई भी उसके शरीर के अकॉर्डिंग होनी चाहिए। अगर स्ट्रैप्स एडजस्टेबल नही होंगे तो ब्रा पहनने में परेशानी हो सकती है जिससे शरीर पर दबाव बनेगा, एडजस्टेबल स्ट्रैप्स से आपको आराम और सुविधा भी मिलेगी।

Advertisment

ब्रांडेड स्टोर से खरीदें 

परफेक्ट ब्रा एक ब्रांडेड स्टोर पर ही मिल सकती है, ब्रांडेड स्टोर पर प्रोफेशनल होते है और वे आपको गाइड कर सकते हैं के आपके लिए क्या सही है, लोकल स्टोर में आपको डिफेक्टिव और एक्सपायर ब्रा मिलती है। इसलिए जरूरी है आप अच्छी क्वॉलिटी की ब्रा खरीदे ताकि आपको हेल्थ से जुड़ी परेशानी भी न हो।

शेप और साइज के अकॉर्डिंग

Advertisment

अगर आप ब्रा खरीदने जा रही है तो ध्यान रहे शेप और साइज के अकॉर्डिंग ही ले, आप खरीदने से पहले ट्राइ भी कर सकती है हर महिला का शरीर अलग होता है। इसलिए आपको अपना साइज पता होना चाहिए सही साइज का पता आप नापने वाली टेप से कर सकते है। यदि नाप डेसिमल में आए तो आप उसके आस पास के नंबर की ब्रा खरीदे।

कप साइज का रहे ध्यान

ज्यादातर महिलाएं ब्रा नंबर के अकॉर्डिंग खरीदती है ये असल में ब्रेस्ट के नीचे के एरिया का साइज होता है जिसे बैंड साइज के नाम से जानते है। A, B, C, D ब्रेस्ट साइज होते है, जिसे कप साइज कहते है। अगर आपके बैंड का साइज 26 आता है तो आपको उसमे 4 इंच जोड़ना होगा तभी आपको सही साइज मिलेगा यानी 30 नंबर की ब्रा। सही कप साइज के बारे जानने के लिए आप बस अपने ब्रेस्ट के सबसे उभरे हुए पार्ट को इंचीटेप की मदद से नापें और जो नाप आयेगा उसे अपने बैंड के साइज से घटा दे अगर दोनो मे 2 का डिफरेंस आए तो A या B कप साइज की ब्रा सही रहेगी अगर 3 का आए तो C और 4 का आए तो D सही रहेगी।

Advertisment

पैडेड ब्रा के बारे में 

बाजार में कई तरह की ब्रा देखने को मिलेंगी, पैडेड ब्रा उन्ही में से एक है ये न केवल उन महिलाओं के लिए है जिनके ब्रेस्ट छोटे होते है बल्कि उनके लिए भी है जिनके ब्रेस्ट ज्यादा ही बड़े होते है ये ब्रा वेस्टर्न ड्रेस के लिए भी बहुत काम की है तो जरूरी है आपके पास एक या दो हो पैडेड ब्रा आपको स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट दिखाने मे मदद करती हैं।

bra buying a bra
Advertisment