Advertisment

Travel with kids: बच्चों की साथ ट्रेवल करते समय इन बातों का ख्याल रखें

author-image
Monika Pundir
New Update

अकेले घूमने के लिए तो लोग न रात देखते है न दिन, और न ही ठंड और गर्मी। लेकिन परिवार, और खासकर बच्चों के साथ घूमने जाना कठिन हो सकता है। छुट्टियों के समय अक्सर लोग घूमने के प्लान बनाते हैं, इसलिए प्लान बनाते समय चाइल्ड फ्रेंडली ट्रेवल के कुछ टिप्स इस ब्लॉग में पढ़े और अपनाएँ।

Advertisment

बच्चों की साथ ट्रेवल करते समय इन बातों का ख्याल रखें:

  1. मिनिमम ट्रेवल टाइम और आराम: बच्चों के साथ यात्रा करते समय कभी भी दूर-दराज के हिल स्टेशनों, घुमावदार रास्तों, जंगलों की तरफ जाने वाले पहाड़ी रास्तों की सलाह नहीं दी जाती। क्योंकि बार बार ट्रेन और गाड़ी बदलने के कारण और लम्बी यात्रा के कारण बच्चे परेशान, चिड़चिड़े, और बीमार भी पड़ सकते हैं। जिस भी जगह का आपने घूमने का प्लान बनाया है सबसे पहले वहां तक जाने वाले रास्ते और वाहन जरूर चेक करें। जहां आप जाने वाले है वहां के लिए हो सके तो वहां तक कोई सीधी जाने वाली ट्रेन या फिर अपनी पर्सनल गाड़ी का इस्तेमाल करें। 
  2. मौसम और तापमान: किसी भी यात्रा का प्लान बनाए से पहले उस जगह की मौसम और तापमान को जरूर चेक करले। बच्चे की साथ यात्रा करते समय आपको किसी ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए जहां का तापमान न तो ज्यादा गर्म हो और न ही ज्यादा ठंडा। 
    अगर आप किसी ठंडी जगह जाते है तो वहां आपके बच्चे को ज्यादा ठण्ड लगने की कारण कुछ सीरियस परेशानी भी हो सकती है ऐसा करके आप अपना और अपने बच्चे दोनों का घूमने का मज़ा ख़राब कर सकते हैं। 
  3. आल-इंक्लूसिव पैकेज (समावेशी पैकेज): जब भी आप बच्चे की साथ घूमने जाने का प्लान बनाए तो आपको बच्चे के स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुए अतिरिक्त भुगतान के बारे मे न सोचते हुए एक ऐसा ट्रेवल पैकेज लेना चाहिए जिसमें अच्छे होटल के साथ साथ डॉक्टर ऑन कॉल, भोजन, और कैब जैसी सभी सुविधा हों। 
  4. अपने बैग को स्मार्ट तरीके से पैक करें: बच्चों का साथ मतलब माँ के लिए एक्स्ट्रा काम। जब भी बच्चों के साथ घूमने जाना हों तो बैग मे कपड़ों को स्माल फोल्ड्स मे पैक करें।  ऐसा करने से बैग मे जगह भी बचेगी और और आप अपने बच्चे के लिए एक्स्ट्रा कपड़ेऔर बच्चे की जरुरत के कुछ और जरुरी सामान भी रख सकते हैं और आपको जरुरत के समय सामान ढूंढने मे परेशानी भी नहीं होगी।
ट्रेवल
Advertisment