Advertisment

Juhi Chawala 5G - जूही चावला 5G केस के बारे में जानने वाली ज़रूरी बातें

author-image
Swati Bundela
New Update
बॉलीवुड एक्टर जूही चावला ने हाल ही में 5G पर एक केस दर्ज करते हुए बताया कि उनकी हियरिंग 2 जून 2021 को हुई। जूही चावला 5G केस के बारे में जानने वाली जरूरी बातें कुछ इस तरह है-

Advertisment

जूही चावला 5G केस



जूही चावला जो की एक्ट्रेस के साथ-साथ एक environmentalist है उन्होंने भारत में 5G टेक्नोलॉजी इंप्लीमेंटेशन पर केस दर्ज किया है।

Advertisment


उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा कि वह टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट के खिलाफ नहीं है पर इन से निकलने वाली हानिकारक किरणों और रेडिएशन के पर्यावरण को हानि पहुंचाने के खिलाफ हैं।

जानिये Juhi Chawla 5G केस क्या है  ?

Advertisment


1. जूही चावला ने दिल्ली हाई कोर्ट में 5G वायरलेस नेटवर्क से सेफ्टी से जुड़े मुद्दे पर plea दर्ज की।

Advertisment


2. उन्होंने कहा कि अगर 5G प्लांस देश में चालू होते हैं तो देश का कोई भी जानवर पक्षी और इंसान इसकी रेडिएशन से बच नहीं पाएगा।



3. इस केस में यह दरख्वास्त की गई कि 5G वॉयरलैस नेटवर्क पर पूरी तरह से रिसर्च हो। साथ ही यह भी कहा गया कि लोगों को 5G नेटवर्क लगने के बाद भी किसी प्रकार की हानि ना होने का भी दावा किया जाए।
Advertisment




4. जस्टिस श्री हरिशंकर की बेंच ने 31 मई को इस मैटर को सुना और इसे दिल्ली हाईकोर्ट ने पहुंचाया।

Advertisment


5. 2 जून को जूही चावला 5G केस पर हियरिंग हुई।



6. 2 जून को हुए इस 5G वर्चुअल हियरिंग में एक आदमी ने रुकावट डालते हुए जूही चावला की फिल्म हम हैं राही प्यार के से
Advertisment
गाना घूंघट की आड़ से गाना शुरू कर दिया ।



7. फिर उसने मीटिंग लेफ्ट कर दी और दोबारा ज्वाइन करके अगला गाना गाने लगा ,' लाल-लाल होठों पर' जोकि जूही चावला की फिल्म नाजायज का गाना है। उसने तीसरी बार मीटिंग ज्वाइन करके गाना गाया,'मेरी बन्नो की आएगी बरात' फिल्म आइना से।



8. कुछ समय बाद मीटिंग फिर से नॉर्मली चली और उस आदमी को मीटिंग से हटा दिया गया। हालांकि कोर्ट ने मैटर को बहुत ही गंभीरता से लिया है और पुलिस से इस आदमी को ढूंढकर इसके खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है।



9. जूही चावला ने 2 जून को होने वाले इस हियरिंग का लिंक पहले ही बाकी लोगों के साथ शेयर कर दिया था।
सेहत
Advertisment