Advertisment

OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्म "नेत्रिकन" के बारे में 10 बातें

author-image
Swati Bundela
New Update
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नयनतारा की आने वाली फिल्म "नेत्रिकन" का प्रीमियर जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस थ्रिलर फिल्म में नयनतारा एक नेत्रहीन महिला की भूमिका निभा रही है। यह फिल्म अगले साल ही रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के कारण इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई थी। यह फिल्म मिलिंद राव द्वारा डायरेक्ट और लिखी गई है। वहीं इसे प्रोड्यूस विग्नेश शिवन द्वारा किया गया है। नेत्रीकन फिल्म 10 बातें

Advertisment



नेत्रीकन फिल्म के बारे में 10 बातें



1. नेत्रीकन फिल्म पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोविड के कारण रिलीज डेट को स्थगित कर दी गई थी। वही बुधवार को इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की घोषणा की गई है।

Advertisment


2. थ्रिलर में नयनतारा एक विजुअली चैलेंज्ड महिला की भूमिका निभा रही हैं। वही यह फिल्म एक सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती है जो चेन्नई में महिलाओं को निशाना बनाता है।

Advertisment


3. इस फिल्म को मिलिंद राव ने लिखा और डायरेक्ट किया है। 2017 की हॉरर फिल्म अवल के बाद नेत्रिकन मिलिंद राव की दूसरी निर्देशित फिल्म है।



4. इस फिल्म को प्रोड्यूस विग्नेश शिवन द्वारा किया गया है।
Advertisment




5. यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर पर रिलीज होगी।

Advertisment


6. नेत्रीकन कोरियाई थ्रिलर ब्लाइंड पर निर्धारित है जो एक विजुअली चैलेंज्ड महिला की कहानी है।



7.
Advertisment
नयनतारा एक ऐसा किरदार निभा रही हैैं, जिसकी एक सड़क दुर्घटना के बाद अपनी आंखों की रोशनी चली जाती है। फिल्म में अजमल आमिर ने एंटागनिस्ट की भूमिका निभाएंगे। इनके अलावा मणिकंदन पट्टांबी और सरन का भी अहम रोल हैं।



8. भगवान शिव के माथे पर तीसरी आंख को नेत्रिकान कहा जाता है। यह रजनीकांत की हिट फिल्म का टाइटल भी है जिसे बालचंद्र द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।
Advertisment




9. नयनतारा को आखिरी बार डायरेक्टर एक्टर आरजे बालाजी की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म की मुकुथी अम्मान में देखा गया था।



10. यह फिल्म नयनतारा के बॉयफ्रेंड विग्नेश शिवन के प्रोड्यूसर के रूप में भी पहली फिल्म है। उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि "खुश और गर्व से जुड़ा !!! रिलीज की तारीख बहुत जल्द आएगी।
एंटरटेनमेंट न्यूज़
Advertisment