Advertisment

Motherhood: माँ बनने से पहले जान लें यह 5 बातें

मातृत्व को अपनाने की बात आने पर हर महिला को एक विशेष दुविधा का सामना करना पड़ता है। आइए आज के इस महिला प्रेरक ब्लॉग में जानते हैं कुछ बातें जो आपको मां बनने से पहले पता होनी चाहिए-

author-image
Vaishali Garg
एडिट
New Update
happy hormones

Motherhood

Motherhood, एक ऐसा शब्द जिसके बारे में जितना लिखा जाए उतना कम है। जब भी कोई लड़की जीवन में पहली बार मां बनती है तो उसके लिए यह अनुभव बहुत ही अलग होता है। हर महिला के लिए मां बनने का अनुभव अलग अलग हो सकता है। मां बनना अपने आप में जितनी बड़ी बात है उतनी ही एक बड़ी एक जिम्मेदारी भी है।

Advertisment

मातृत्व को अपनाने की बात आने पर हर महिला को एक विशेष दुविधा का सामना करना पड़ता है। माँ बनने की सही उम्र क्या है? क्या उसे 20 साल की उम्र में बच्चे पैदा करने चाहिए? और भी ऐसे बहुत से प्रश्न है जिसका सामना एक महिला को करना पड़ता है। इसलिए आज के इस ब्लॉग में हम आपको मातृत्व को अपनाने से पहले जानने योग्य 7 बातों के बारे में बताएंगे।

5 things to know before embracing motherhood

1. यह एक चॉइस है

Advertisment

जरूरी नहीं है कि हर महिला शादी के 1-2 साल बाद बच्चा पैदा करना चाहे। इसलिए आपको लगता है कि आपको कोई प्रेशर दे रहा है की आपको बच्चा पैदा करना चाहिए, लेकिन आप इस चीज के लिए रेडी नहीं हैं, तो आप बिल्कुल भी सहमति ना दें, क्योंकि यह सिर्फ और सिर्फ आपकी चॉइस है कि आप चाहती हैं या नहीं।

2. यादि आप बच्चा नहीं पैदा करना चाहती हैं तो यह भी नॉर्मल

इस समाज में एक महिला का योगदान सिर्फ बच्चा पैदा करना नहीं है। इसलिए यदि कोई महिला नहीं चाहती है बच्चा पैदा करना तो यह पूरी तरीके से उसके ऊपर निर्भर करता है, यदि आपको लगता है आप नहीं चाहती हैं तो यह बिल्कुल नॉर्मल है इसमें शर्मिंदगी की कोई बात नहीं है।

Advertisment

3. सही समय वह होगा जब आप इसके लिए तैयार होंगी

कहीं भी मां बनने का सही समय निर्धारित नहीं किया गया है इसलिए यदि आप 20 साल की उम्र में बच्चा पैदा नहीं करना चाहती हैं, तो पूरी तरीके से आप पर ही निर्भर करता है कि आप 25 की उम्र में बच्चा चाहती है 30 की उम्र में। सही समय वह होगा जब आप इसके लिए अंदर से तैयार होंगी की हां आप यह चीज चाहती हैं।

4. आप इसके बिना भी पूरी हैं

Advertisment

जैसा कि मैंने इससे पहले वाले पॉइंट में भी मेंशन किया मैं इसमें भी यही कहना चाहूंगी कि सिर्फ एक महिला का इस समाज में बच्चा पैदा करने बस का योगदान नहीं है। बहुत-सी महिलाओं को यह ताने सुनने को मिलते हैं यदि वह बच्चा नहीं करती हैं कि वह एक बच्चे के बिना अधूरी है। तो हम आपको बता दें ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यदि आप बच्चे नहीं कर सकती हैं या किसी कारणवश आप नहीं चाहती हैं तो यह पूरी तरीके से नॉर्मल है और अब बिना बच्चे की भी पूरी हैं।

5. यह जरूरत नहीं है

जरूरी नहीं है कि मां-बाप सिर्फ एक बच्चा पैदा करके ही बन सकते हैं आप चाहे तो बच्चों को अडॉप्ट भी कर सकते हैं। इसलिए यदि आपको बच्चा पैदा करने के लिए कोई मजबूर करता है तो आप अपने दिमाग में यह चीज बैठा ले कि यह जरूरी नहीं है, आप वैसा ही करें आप जैसा चाहती हैं।

motherhood
Advertisment