Advertisment

5 बातें जो आपको 30 की उम्र में पहुंचने से पहले पता होनी चाहिए

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

30 की उम्र से पहले जानें 5 बातें


1. आप बूढ़ी नहीं होती हैं

Advertisment

अक्सर महिलाओं को 30 की उम्र पार करने के बाद , " अरे अब तो उम्र हो गई" जैसे वाक्य सुनने को मिलते हैं जो की बिल्कुल गलत है। आप 30 की उम्र में भी वहींं हैं जो आप पहले थीं।

30 की उम्र आपको आपके ज्यादा करीब लाती है। आप करियर में सेट होने के बाद ज्यादा समय अपने आप को से पाती हैं और इससे बड़ी फायदे की बात क्या हो सकती है, है न ?
Advertisment

2. आपको महसूस होता है कि कोई परफेक्ट नहीं होता


जब आप उम्र में बड़ी होती हैं और दुनिया को थोड़ा ज्यादा जानती हैं तब आपको पता चलता है कि इस दुनिया में कोई भी परफेक्ट नहीं है। आप जितने लोगों से मिलेंगी, आप उतना महसूस करेंगी कि हर किसी के पास किसी न किसी चीज की कमी होती ही है पर फिर भी हमें खुश रहना सीखना होता है।
Advertisment

3. आपको फेक नहीं बनना पड़ता


हम में से बहुत से लोग अपनी आधी जिंदगी दूसरों को खुश करने और प्रिटेंड करने में ही बीता देते हैं लेकिन खुशी की बात ये है कि 30 के बाद आपको दिखावा या चीज़ो को फेक करने की जरूरत नहीं होती है।
Advertisment


आप खुद को खुश रखना सीखती हैं और समझती हैं कि दुनिया में आप कितना भी कर लें पर आप सब को एक समय पर खुश नहीं रख सकती हैं।
Advertisment

4. आप चिंता से फ्री हो जाती हैं


30 की उम्र तक आप अपनी जिंदगी के कई पड़ाव पूरे कर चुकी होती हैं , चाहें हार्टब्रेक हों, फेलियर हो , झगड़ें हों, ये सब से आप निपटना सीख चुकी होती हैं तो आपको पता होता है कि अब चीज़ें कैसे हैंडल करनी हैं।
Advertisment

5. अब आपके पास ज्यादा एक्सपीरियंस होता है


इस उम्र तक आपके पास अपनी जिंदगी का काफी तजुर्बा होता है। आपने अपनी गलतियों से काफी कुछ सीखा होता है और ऐसे में आप अपनी जिंदगी के बाकी और नए फैसले आसानी से ले पाती हैं।

तो ये थी वो 5 बातें जो एक महिला को 30 की उम्र से पहले जरूर पता होनी चाहिए।
सेहत सोसाइटी
Advertisment