वैक्सीन लगवाने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान

author-image
Swati Bundela
New Update
देश में कोरोना वैक्सीन अभियान चल रहा है। कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक होने के कारण सभी जगह टीकाकरण और भी तेजी से हो रहा है। कोरोना वैक्सीन सबसे पहले हेल्थवर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स, 50 से ऊपर उम्र के लोग या फिर जिनको कोई बीमारी है उनको दी गयी है। इसके बाद अब 18 साल से ऊपर वाले लोगों का वैक्सीन लग रही है। वैक्सीन लगवाने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरुरी जो आज हम आपको बताएंगे -
Advertisment

1. डिहाइड्रेशन यानि पानी की कमी


जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई है उन में देखा गया है कि उनको डिहाइड्रेशन यानि पानी की कमी हुई है। इसलिए आप जब भी वैक्सीन लगवाने से जाएं उसके एक दो दिन पहले से ही खूब सारा पानी पिएं इस से आप पानी की कमी होने से बचेंगे।
Advertisment

2. डॉक्टर से सलाह जरूर करें


जब आप
Advertisment
वैक्सीन लगवाने जाएंगे तब आप डॉक्टर को सब कुछ साफ़ साफ़ बताएं क्योंकि जो लोग खून पतला करने की दवा या फिर कोई इम्यूनोसेप्रेशन की दवा पहले से ले रहे हों उनको वैक्सीन नहीं लगवाना चाहिए।

3. इसके साइड इफेक्ट्स के लिए तैयार रहें

Advertisment

जब आप वैक्सीन लगवाते हैं उसके कुछ घंटे बाद आपका हाँथ भरी होने लगता है जिस में वैक्सीन लगी है और आपको भुखार भी आ जाता है। इसलिए आप घबराएं न और नार्मल भुखार की डाइआ लेकर आराम करें। ये वैक्सीन का बॉडी पर असर होने के करण होगा जिस से आप घबराएं ना।

4. ये लोग वैक्सीन न लें

Advertisment

अभी 18 से कम उम्र के लोग ,गर्भवती महिलाएं ,दूध पिलाने वाली माँ, और एलर्जी वाले लोग वैक्सीन ना लगवाएं और इंतजार करें । जब भी आप वैक्सीन लगवाने जाएं तो कुछ खा पीकर जाएं और खाली पेट ना लगवाएं।

5. कोरोना है तो क्या करें

Advertisment

जिनको कोरोना है और उनकी दवाई चल रही है वो वैक्सीन ना लें। क्योंकि उनसे दूसरों को कोरोना होने का खतरा हो सकता है इसलिए क्वारंटाइन में घर पर रहें। कोरोना ठीक होने के बाद डॉक्टर से सलाह कर के वैक्सीन लगवाएं।
सेहत