Public Toilets: जानिए कहीं गलत तो नहीं है आपका पब्लिक टॉयलेट्स का यूज?

पब्लिक टॉयलेट्स को यूज करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है, क्योंकि पब्लिक टॉयलेट्स हमेशा साफ-सुथरी नहीं होते हैं। तो आइए जानते हैं आज के इस हैल्थ ब्लॉग में कौन सी है वह बातें -

author-image
Vaishali Garg
New Update
Toilet

Public Toilets

Public Toilets: हमारे देश के लगभग सभी लोग पब्लिक टॉयलेट का यूज करते हैं जैसे ही आप घर के बाहर जाते हैं और जब आपको टॉयलेट आ जाता है तब आप पब्लिक टॉयलेट का ही इस्तेमाल करते हैं। लेकिन पब्लिक टॉयलेट्स को यूज करने पर बहुत सारी चीजों का ध्यान रखना होता है जैसे कि टॉयलेट साफ सुथरा हो, हाइजीन हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होता है, इसलिए कभी भी पब्लिक टॉयलेट्स को यूज करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। आइए जानते हैं इस ब्लॉग में कौन सी है वह बातें 

1.इंग्लिश सीट को करे साफ

Advertisment

हम आजकल देख रहे हैं कि बाहर में ज्यादा से ज्यादा इंग्लिश टॉयलेट होते है तो हमें टिशु पेपर की मदद से एक बार सीट को जरूर साफ कर लेना चाहिए।  उस सीट पर सिर्फ और सिर्फ हम ही नहीं बैठते हैं बहुत सारे अन्य लोग भी उसको इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अपने हाइजीन को ध्यान में रखते हुए उस सीट को जरूर साफ करना चाहिए।

2. किसी भी चीज को अंदर ले कर ना जाए

आजकल के समय में हम देखते हैं कि बहुत सारे लोग फोन और बैग को भी वॉशरूम केअंदर लेकर चले जाते है जो कि बहुत ही गलत बात है। अगर आप फोन को बाथरूम के अंदर लेकर जाते हैं तो हो सकता कि आपका फोन टॉयलेट्स सीट के अंदर गिर जाए और आपका भारी नुकसान हों। बहुत सारे लोग अपने बैग्स को भी वॉशरूम में ले जाकर अंदर ही रख देते है। इससे बहुत सारे कीटाणु आपके बैग में लग सकते हैं और वही बैग्स का आप इस्तेमाल करते हैं, इसलिए ऐसा करने से बचें।

3. लाइन में लगकर आपके नंबर आने का करे इंतजार

बहुत सारी पब्लिक वॉशरूम में ज्यादा भीड़ होने पर एक लंबी लाइन भी लग जाती है और कुछ लोग उस नियम कानून को तोड़ने के लिए जबरदस्ती बाथरूम के अंदर घुसने लग जाते हैं और इससे भगदड़ मच जाती है। ऐसा करने से बचना चाहिए और आपको आपके नंबर आने पर ही वॉशरूम जाना चाहिए।

4. हैंड वॉश का करें इस्तेमाल

Advertisment

बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो जल्दबाजी के चक्कर में हैंडवॉश का भी यूज़ नहीं करते हैं। यह एक गलत आदत है। आपको अपने हाइजीन का ख्याल रखना चाहिए और वह टॉयलेट्स के बाद हैंड वॉश का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। चाहे आपको कहीं भी जाने में कितनी भी लेट क्यों ना हो। आपको हैंड वॉश का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए और अपने हाईजीन का ख्याल रखना चाहिए।

5. ज्यादा समय न रहें बाथरूम में 

पब्लिक वॉशरूम का इस्तेमाल करते समय ज्यादा समय न लगाएं क्योंकि बहुत सारे लोग वॉशरूम जाने के लिए इंतजार कर रहे होते हैं, हो सकता कि किसी को कुछ जरूरी काम हो। आप उनके काम में बाधा ना बने बल्कि समय से टॉयलेट्स कर के बाहर निकले ताकि बाहर इंतजार करते हुए लोगों को भी जाने का मौका मिल सके।

public Toilets toilet हैंड वॉश